Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा:डीएम के निरीक्षण में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मिली घोर लापरवाही, वार्डन सहित स्टाफ के कई लोगों पर मुकदमा दर्ज



पं. बी के तिवारी

गोंडा।सोमवार को देर शाम तकरीबन जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय परसपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि विद्यालय में 100 के सापेक्ष केवल 11 छात्राएं ही उपस्थित मिली। इस सम्बंध में जब डीएम ने वार्डेन से अन्य छात्राओं के बारे में जानकारी ली तो वार्डेन द्वारा कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया गया। तथा डीएम ने आवागमन रजिस्टर चेक किया तो उसमें छात्राओं का आवागमन का विवरण भी अंकित नहीं मिला। निरीक्षण के समय अन्य स्टाफ सहित पीआरडी जवान व चौकीदार भी विद्यालय में उपस्थित नहीं पाए गए।वन्ही पीआरडी जवान एवं चौकीदार के पास गेट पर किसी भी प्रकार का आवागमन रजिस्टर भी नहीं पाया गया। तथा पता चला कि वार्डेन द्वारा 17 अगस्त से कक्षा सात एवं आठ की छात्राओं की उपस्थिति दर्ज नहीं की गयी है। वार्डेन द्वारा प्रेरणा पोर्टल पर फर्जी उपस्थिति भेजकर धनराशि का भुगतान कराया जा रहा था। जिससे विद्यालय में हो रही इस घोर अनियमितता को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने वार्डेन सरिता सिंह,पूर्ण कालिक शिक्षिका सुषमा पाल, चौकीदार विष्णु प्रताप सिंह एवं पीआरडी जवान दिलीप कुमार मिश्रा के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिलाधिकारी की सख्त कार्यवाही से विभाग में हड़कंप मचा है तथा चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे