पं बीके तिवारी
गोण्डा। जनपद के थाना इटियाथोक अंतर्गत पूरे मुसद्दी के परासखाल में फसल की रखवाली करने गए किसान का संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार की सुबह शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।इटियाथोक थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे मुसद्दी के मजरा परासखाल निवासी किसान दाताराम उम्र लगभग 54 वर्ष गांव से करीब अपने खेत में धान की फसल की रखवाली करने गए थे। लेकिन सुबह खेत में ही लगे कटीले तारों में दाताराम का शव शौच के लिए गए गांव वालों ने देखा और दाताराम के घर पर सूचना पहुंचाई। परिजनों के पास दाताराम के मौत की सूचना पहुंचते ही हड़कंप मच गया आनन-फानन में परिजन खेत पहुंचे तो देखा दाताराम का शव खेत में लगे कंटीले तारों में फंसा था।मृतक के परिजनों ने स्थानीय थाने पर सूचना दी जिस पर इटियाथोक पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने बताया कि दाता राम खेत में ही मचान बना रखा थे।और उसी मचान पर रहकर वह रोज रात को खेत की रखवाली करते थे। रविवार को भी दाताराम रात में खाना खाने के बाद खेत की रखवाली के लिए गए थे। जन्हा उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।
घटना की बाबत पुलिस क्षेत्राधिकार सदर शिल्पा वर्मा ने बताया कि परिजनों की सूचना पर एफ आई आर दर्ज करते हुए फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है।पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट खुलासा किया जा सकता है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ