कमलेश
लखीमपुर खीरी:जनपद खीरी के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के नेतृत्व में जिले भर में अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत सोमवार को ईसानगर थानाध्यक्ष की अगुवाई में गठित पुलिस टीम ने क्षेत्र के अलग अलग स्थानों से धधक रही शराब बनाने की पांच भट्ठियों के साथ 8 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 120 लीटर तैयार अवैध शराब बरामद करते हुए शराब बनाने के लिए रखी 1600 लीटर लहन को नष्ट करवा कर सभी तस्करों को विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेजा जा रहा है। वही अचानक हुई बड़ी कार्रवाई के बाद अन्य नशे के कारोबारियों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
सोमवार को ईसानगर थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी की अगुवाई में गठित पुलिस टीम के उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी,जितेंद्र सिंह,विद्यासागर शुक्ला, राहुल सिंघल समेत सिपाही अशोक तिवारी,शिवमकुमार,सोनवीर,शिवकुमार व अंकित राठी ने अलग अलग स्थानों पर छापामार कर अवैध रूप से तैयार की जा रही अवैध शराब के ज़खीरे के साथ तस्कर इंद्रजीत सिंह पुत्र हरनाम सिंह,शत्रुघन पुत्र हरद्वारी निवासी ठकुरन पुरवा,बिरसिंगपुर,राजेन्द्र उर्फ राजेश पुत्र कालिका,मौजीलाल पुत्र कालिका निवासी गनेशपुर,लक्ष्मण पुत्र मथुरा निवासी चमारनपुरवा लौकाही,राजकिशोर पुत्र गोपाली निवासी लोनियंपूर्वा लौकाही थाना ईसानगर व सोनू पुत्र कलेक्ट निवासी गोगलिया थाना शारदानगर खीरी,करन सिंह पुत्र राजकुमार निवासी सियापुर थाना तंबौर जनपद सीतापुर को पकड़ लिया। जिनके पास से मौके पर धधक रही पांच शराब बनाने की भठ्ठियों के साथ 120 लीटर तैयार की गई शराब व शराब बनाने के लिए रखी 1600 लीटर लहन जिसको नष्ट करवाकर सभी शराब तस्करों को विधिक कार्रवाई करने के बाद जेल भेज दिया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में नशे के कारोबारियों के खिलाफ़ क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है आज टीम ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरणों के साथ आठ लोगों को पकड़ा गया है,जिन सभी को विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ