Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ईसानगर के बिरसिंगपुर में विकलांगों को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए उपकरण मापन का लगा केंद्र



कमलेश

खमरिया खीरी:विकलांग बच्चों को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के क्रम में बीईओ ईसानगर व जिला समन्यवक समेकित शिक्षा की अगुवाई में संविलियन विद्यालय बिरसिंगपुर में दिव्यांग बच्चों के लिए उपकरण मापन कैम्प का आयोजन किया। जिसमें मापन के बाद 130 बच्चों का उपकरण के लिए चयन किया गया।

कृतिम अंग विंनिर्माण निगम लिमिटेड की तरफ से आई छह सदस्यीय टीम ने बीईओ अखिलानंद राय,जिला समन्यवक समेकित शिक्षा माला श्रीवास्तव की अगुवाई में ईसानगर के संविलियन विद्यालय बिरसिंहपुर में कैम्प लगाकर मानसिक मंदित,मूक बधिर,नेत्रहीन,अस्थि बाधित व दिव्यांग बच्चों को चिन्हित कर उनका नामांकन किया। जिसमें मापन के बाद 130 बच्चों का चयन निःशुल्क उपकरण वितरण के लिए किया गया। इन चयनित दिव्यांग बच्चों को आगामी अक्टूबर माह में सम्बन्धित उपकरण दिए जाएंगे। जिसमें 50 मूक बधिर,59 अस्थि दिव्यांग,21 बौद्धिक अक्षमता वाले बच्चे शामिल है। इस दौरान बीईओ अखिलानंद राय,जिला समन्यवक समेकित शिक्षा माला श्रीवास्तव,विशेष शिक्षक नरेश कुमार गुप्ता,दीपक उपाध्याय,विजय शंकर चौधरी,शिवभान मौर्य,सरोज कुमार,सुशील पटेल,रामप्यारे लाल,नरसिंह चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे