Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर चीनी मिल में हर्षोल्सास के साथ मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस,किया वृक्षारोपण



गोंडा:मंगलवार को बलरामपुर चीनी मिल्स लि० की इकाई मनकापुर, दतौली परिसर में स्वतन्त्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।


इस अवसर पर मनकापुर चीनी मिल के इकाई प्रमुख नीरज बसल ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज गुमनाम शहीदों की याद में महान कान्तिकारियों को हम श्रद्धाजलि देते हैं। आज देश विकासशील देश से विकसित देश की श्रेणी में आ रहा है। बलरामपुर चीनी मिल ग्रुप देश के विकास के योगदान में निरन्तर सहयोग कर रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले दो सालों में हम पेट्रोल में एथेनाल का मिश्रण 15 प्रतिशत तक कर सकेंगे जिससे विदेशी मुद्रा का बचत होगा। उन्होने कहा कि जब डॉलर के मुकाबले रूपया मजबूत होगा तो हम विकसित देश की श्रेणी में आ जायेंगे। उन्होने किसानों को कहा कि आपके उच्च क्वालिटी की गन्ना से चीनी मिल को मजबूती प्रदान करती है। गन्ना के समस्त बाई प्रोडक्ट (प्रतिफल) मनकापुर चीनी मिल द्वारा उपयोग किया जाता है। हम पर्यावरण के प्रति 'बहुत जागरूक है कम्पनी के किसी भी कार्य से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होता जैसे हम राख से पोटाश बना लेते हैं तथा डिस्टलरी के स्पेन्ट वॉश को ब्वायलर में ईंधन के रूप में जला कर बिजली बनाते हैं। पानी का रिसाइकलिंग करके किसानों के उपयोग के लिए दिया जाता है। इन्होने इस अवसर पर कहा कि चीनी मिल द्वारा ऐथेनाल के उत्पादन से किसानों के गन्ना भुगतान में काफी सहायता मिली है। अन्त में उन्होने किसानों, जवानों, श्रमिकों, कर्मचारियों, अधिकारियों एवं उनके परिवारजनों को स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं दी।


इस अवसर पर मिल की तरफ से महाप्रबन्धक (गन्ना) उमेश कुमार सिंह बिसेन, महाप्रबन्धक प्रदीप मिश्रा, महाप्रबन्धक (पॉवर प्लान्ट) एन0के0 सैनी, उप महाप्रबन्धक (वाणिज्य) श्याम सुन्दर नायक, उप महाप्रबन्धक (ब्यायलिंग हाउस) मानवेन्द्र बहादुर सिंह, आदि अधिकारियों ने सभा को सम्बोधित किया और अन्त में मुख्य प्रबन्धक (विधि, का० एवं प्रशासन) गजेन्द्र कुमार राउत द्वारा समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामना देते हुए सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबन्धक नीरज बंसल के नेतृत्व में मिल परिसर में आम, ऑवला, नीम, अर्जुन आदि के वृक्षों का अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे