गोंडा:आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा में आज दिनांक 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया । डॉ. रामलखन सिंह प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र ने ध्वजारोहण किया । ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान गाया गया । इस अवसर पर डॉ. अजीत सिंह वत्स फसल सुरक्षा वैज्ञानिक, डॉ. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक, डॉक्टर दिनेश कुमार पांडेय प्रक्षेत्र प्रभारी, इंद्रभूषण सिंह कार्यालय अधीक्षक एवं लेखाकार, उत्कर्ष विजय सिंह कंप्यूटर सहायक, रोहित कुमार स्टेनोग्राफर, एसपी मिश्रा रेड्डीज फाऊंडेशन सहित प्रगतिशील कृषकों जुगुल किशोर वर्मा, राजेश कुमार वर्मा, रामसागर वर्मा, समीर कुमार, तिलकराम यादव, नरेंद्र यादव आर्मी आदि ने प्रतिभाग कर आयोजन को सफल बनाया । इस अवसर पर देश की आजादी की आजादी के लिए अपने प्राणों की बलि देने वाले वीर शहीदों सरदार भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु चंद्रशेखर आजाद आदि को नमन किया गया ।
आजादी के अमृत महोत्सव पर संकल्प लिया गया कि देश की प्रगति के लिए ईमानदारी व मेहनत से अपने कर्तव्यों को पूरा करूंगा तथा कृषि क्षेत्र की प्रगति के लिए हर संभव प्रयास करूंगा । वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत फलदार वृक्ष करौंदा के पौधों का निशुल्क वितरण किया गया । करौंदा के पौधों को कृषि विज्ञान केंद्र के प्रक्षेत्र पर रोपण किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ