अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों बिजली की आवाजाही से नाराज अधिवक्ताओं तथा क्षेत्रीय लोगों ने शनिवार को तहसील समाधान दिवस में जमकर हंगामा किया। नाराज अधिवक्ता बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते समाधान दिवस में पहुंचे। यहां पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल के नेतृत्व मे दिये गए ज्ञापन में नगर की बाजार और सांगीपुर वार्ड के विद्या मंदिर के रिहायशी इलाके में विद्युत कटौती को लेकर अफसरों से शिकायत की गयी। ज्ञापन में कहा गया है कि बाजार तथा वार्डो में अभी तक जर्जर तार नही बदले गये हैं, केबिलिंग के नाम पर मनचाही कटौती से लोग त्रस्त हो उठे है। समाधान दिवस मे मौजूद सीआरओ राकेश कुमार से बिजली की आवाजाही को लेकर वकीलों की तकरार भी हुयी। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि समस्या का समाधान न होने पर तहसील मुख्यालय में घेराव के साथ विद्युत उपकेन्द्र पर भी धरना प्रदर्शन होगा। सीआरओ राकेश ने समाधान दिवस मे मौजूद अवर अभियंता को तलब करते हुए आपूर्ति में सुधार के कड़े निर्देश दिये। सीआरओ ने जब वकीलों को डीएम से प्रकरण संज्ञान मे लाए जाने का भरोसा दिलाया तो माहौल शांत हो सका। ज्ञापन के समय संयुक्त अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष लाल विनोद सिंह, महामंत्री धीरेन्द्र शुक्ल, रवीन्द्र नाथ तिवारी, संतोष सिंह, प्रमोद तिवारी, सुशील शुक्ल, विनोद शुक्ल, मोहित जायसवाल, संजय सिंह, विभाकर शुक्ल, अश्विनी कुमार पाण्डेय, सत्यम त्रिपाठी, नीलेश तिवारी, नवनीत पाण्डेय, राहुल मिश्र, शैलेन्द्र सिंह, लाल शशांक सिंह आदि अधिवक्ता रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ