रमेश कुमार मिश्रा
धानेपुर, गोंडा:पुलिस की कार्यप्रणाली कैसी है यह जानने के लिए ए.डी.जी जोन गोरखपुर 11 जिलों में हर माह ट्विटर पर पाेल कराते हैं। जिसमें आइ.जी.आर.एस, ट्विटर पर आने वाली शिकायत, एफ.आइ.आर, यातायात व्यवस्था, एफ.आइ.आर, विवेचना, डायल 112 के रिस्पांस के बारे में आमजन की राय ली जाती है। ट्विटर पर मिले फीडबैक के आधार पर जिले की ग्रेड तय होती है। मार्च, अप्रैल की अपेक्षा मई में आमजन का पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा था। पुलिस की कार्यप्रणाली कैसी रही यह जानने के लिए ट्विटर पर पोल चलाया जा रहा है।
जिसमें अधिक से अधिक लोग भाग ले इसके लिए क्यूआर कोड भी जारी किया गया था। ए.डी.जी के इस आन लाइन सर्वे में लगातार दो बार नम्बर रहने वाले थाना धानेपुर के एस.एच.ओ ब्रह्मानन्द सिंह को नवागत पुलिस अधीक्षक गोंडा ने 8 अगस्त को लाइन हाजिर कर दिया है। गोंडा पुलिस कप्तान की इस कार्यवाही ने यह साबित कर दिया है की आन लाइन सर्वे में भी गड़बड़ी की जाती है। थानेदार कार्यो में सुधार लाने के बजाय सिपाहियों की ड्यूटी पोल बढ़ाने में लगाते हैं। जो जनता के बीच पहुंच कर अपने पक्ष में जबरन पोल कराने का काम करते हैं ऐसे थानों को पुलिस अधीक्षक ने ये साफ़ सन्देश दिया है की पोल में अब नम्बर वन बने रहने की चालाकी नही चलेगी वे खुद सभी थानों की कार्य प्रणाली पर नजर रखेंगे।
थानाध्यक्ष ब्रह्मानन्द सिंह को पुलिस लाइन भेज कर नवाबगंज के सरयू पुलिस चौकी पर तैनात रहे सत्येंद्र वर्मा को धानेपुर थाने का चार्ज सौंपा गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ