पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) थाना परिसर में सोमवार को एकल अभियान की ओर से रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत एकल अभियान परिवार की बहनों ने प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय सहित सभी पुलिस कर्मियों की कलाईयों पर रक्षा-सूत्र बांधे।
प्रभारी निरीक्षक और अन्य दर्जनों पुलिस कर्मियों ने इन एकल परिवार की बहनों के प्रेम से प्रफुल्लित होकर रक्षा का वचन और यथा शक्ति नेग भी दिया। एकल अभियान की संच समिति के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र सिंह सचदेवा ने रक्षाबंधन का महत्व समझाते हुए कहा कि रक्षाबंधन मात्र रक्षा-सूत्र बांधने का पर्व नहीं है यह त्यौहार भाई की बहन के प्रति जिम्मेदारी एंव आजीवन सुरक्षा के बोध का और बहन का भाई के प्रति दैवीय और निस्वार्थ प्रेम का भी प्रतीक है। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि भाई-बहन के रिश्ते में प्रेम, विश्वास, समर्पण, और सेवा की भावना निहित है जिसका शब्दों में वर्णन करना संभव नहीं है। रक्षाबंधन के कार्यक्रम के बाद उपनिरीक्षक महिमा पांडे ने एकल परिवार की बहनों को उनके अधिकारों और सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा एवं समृद्धि के लिए चलाई जा रही योजनाओं और हेल्प लाइन नंबरों की जानकारी दी। इस दौरान एसएसआई त्रिजुगी नरायन शर्मा, उपनिरीक्षक सुनील सिंह, मुख्य आरक्षी अखिलेश, मनोज सिंह, उत्कर्ष राय, अरविंद, ऋतिक तिवारी, रामरतन, रमाशंकर शर्मा, बिहारी पांडे, चेतराम शास्त्री, शिवानी सिंह, साधना गुप्ता, रोशनी वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे। एकल परिवार की बहनों ने महिला आरक्षियों को तिलक लगाकर उनके साथ ढेर सारी सेल्फी भी ली।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ