कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। अज्ञात चोरों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए लाइसेंसी पिस्टल व लाखों के कीमती जेवरात के साथ दस हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की वारदात में लाइसेंसी पिस्टल के भी गायब होने की जानकारी मिलते ही हडकंप का माहौल देखा गया। लालगंज कोतवाली के भेभौंरा गांव निवासी रिटायर्ड शिक्षक कृष्णदत्त मिश्र के पुत्र सुनील कुमार मिश्र पूर्व सैनिक हैं। सुनील ने सोमवार को पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीती रविवार को रात में वह अपनी पत्नी के साथ अलग कमरे मे सो रहा था। गर्मी के कारण बच्चे अपने कमरे से छत पर सोने चले गये। सोमवार की सुबह पत्नी प्रतिभा बच्चों के कमरे मे गयी तो आलमारी का लॉक टूटा देख चीख पड़ी। पत्नी की चीखपुकार सुन वह भी पहुंचा और आलमारी से लगभग आठ लाख के सोने चांदी के जेवरात व लगभग दस हजार की नकदी के साथ उसकी लाइसेंसी पिस्टल भी गायब मिली। चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग भी पीड़ित के घर जमा हो गये। पीडित ने कोतवाली पहुंचकर घटना की तहरीर सौपी। तहरीर मिलने पर पुलिस मौके पर जांच पडताल को पहुंची। प्रभारी निरीक्षक प्रशासन अवन दीक्षित का कहना है कि तहरीर मिली है, जांच कर केस दर्ज कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ