कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। जिले के कई थानों में विभिन्न आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे पांच बदमाशों को गिरफ्तार करने में पुलिस को बडी सफलता हासिल हुई है। गिरफ्तार बदमाशो ने एक लालगंज कोतवाली का हिस्ट्रीसीटर भी है। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शनिवार को पुलिस ने जेल भेज दिया है। कोतवाली लालगंज का प्रभार देख रहे प्रशिक्षणाधीन आईपीएस अमृत जैन को शुक्रवार को जलेसरगंज इलाके में कुछ बदमाशों के इकटठा होकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम दिये जाने की योजना बनाने की सूचना मिली। इस पर आईपीएस अमृत जैन ने स्वाट टीम व कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ बदमाशों की घेराबंदी शुरू की। इसकी भनक लगते ही फायरिंग करते बदमाश भागने लगे थे। लेकिन तगडी घेराबंदी करते हुए पुलिस ने हिस्ट्रीसीटर सलमान पुत्र मकबूल निवासी ककरहिया खानापटटी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर हिस्ट्रीसीटर सलमान के चार अन्य साथियों लीलापुर थानार्न्तगत हदिराही निवासी सुनील पुत्र मेवालाल, ओरी का पुरवा सगरा सुंदरपुर निवासी सुनील वर्मा पुत्र दारा वर्मा तथा सगरा सुंदरपुर निवासी अभिषेक वर्मा पुत्र स्व. श्यामसुंदर वर्मा व लालगंज कोतवाली के पूरे वंशी निवासी लवकुश वर्मा पुत्र दर्शन वर्मा को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। आईपीएस अमृत जैन ने बताया कि गिरफ्तार किये गये बदमाशों पास से एक तमंचा दो खोखा व दो जिन्दा कारतूस, दो नाक की कील, नौ चोरी के मोबाइल, चार चोरी गयी बाइकें तथा तेईस हजार तीन सौ रूपये की नकदी की बरामदगी हुई है। गिरफ्तार किये गये बदमाश गैंग बनाकर लूट चोरी, छिनैती, आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। इनके खिलाफ लालगंज कोतवाली के साथ ही सांगीपुर, लीलापुर, महेशगंज थानों में भी आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। इनके गैंग की लीडर सलमान कोतवाली लालगंज का हिस्ट्रीसीटर है। पुलिस गिरफ्तार किये गये बदमाशों के दो साथियों जलेसरगंज निवासी सददाम व ककरहिया निवासी दिलशाद की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस को मिली इस बड़ी कामयाबी पर एसपी सतपाल अंतिल, एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र ने पीठ थपथपाई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ