उमेश तिवारी
महराजगंज:स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर भारत नेपाल बार्डर पर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर है। नेपाल के रास्ते भारत में कोई भी अवांछनीय तत्व,घुसपैठिया और देश विरोधी तत्व प्रवेश न कर सके बार्डर पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कड़ी चौकसी की जा रही है। आज सोनौली बार्डर पर उपजिलाधिकारी नौतनवां मुकेश कुमार सिंह, सोनौली कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह के पहुंचते ही जांच अभियान में तेजी आ गई और एसएसबी के जवान भी जाच में शामिल हो गए।
बार्डर पर नेपाल से भारत की तरफ आने वालों की सख्ती जांच की जा रही थी। बार्डर के दोनों तरफ से आने जाने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहनों को रोककर उनकी सघन तलाशी ली जा रही थी। सभी आने जाने वाले से उनके आई कार्ड की भी सख्ती से जांच की गई।
बताते चलें कि भारत नेपाल का सोनौली बार्डर अतिसंवेदनशील बार्डर में सुमार जहां से देश विरोधी तत्वों के आने जाने की संभावना हमेशा बनी रहती है। अभी बीते 13 मई 2023 को पाक हंसीना सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ सिद्धार्थनगर जनपद के खुनुवा बार्डर से भारत में घुसपैठ करने में सफल हो गई थी। वह नाम बदलकर भारत में ग्रेटर नोएडा पहुंच गई पर सुरक्षा एजेंसियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। बार्डर पर जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसबी के एक सब इंस्पेक्टर और एक हेड कांस्टेबल को निलम्बित कर दिया गया है। उनके खिलाफ भी विभागीय जांच चल रही है। सीमा हैदर प्रकरण के बाद सोनौली बार्डर पर भी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से चौकस है और बार्डर पर सघन तलाशी और जांच जारी है। इधर स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर बार्डर पर चौकसी और कड़ी कर दी गई है। चप्पे चप्पे पुलिस, कस्टम और एस एसबी के जवान तैनात हैं। यही नहीं सुरक्षा एजेंसियों की टीम द्वारा बार्डर पर पेट्रोलिंग भी किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ