Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पलियाकलां:गुरुतेग बहादुर स्कूल में मनाई हरियाली तीज



आनंद गुप्ता 

पलियाकलां-खीरी।महंगापुर स्थित श्री गुरु तेग बहादुर स्कूल की प्रधनाचार्य दीपा चौहान ने जानकारी देते हुए बातया कि हरियाली तीज व सावन माह को दृष्टिगत रखते हुए लंच के बाद कक्षा नौ से बारह तक के बच्चों ने अपने अपने कक्ष एवं झूले को सुंदर तरीके से सजाया जिसमें हरे पत्ते ,गुब्बारे, सुहाग के प्रतीक एवं अन्य तरीके से सजाया गया। झूले में नर्सरी से कक्षा दो तक के छोटे बच्चों के ने झूले झूल कर आनन्द लिया। उन्होंने बताया कि मान्यता है कि सावन माह के तृतीय शुक्लपक्ष को शिव पार्वती की पूजा इस दिन की जाती है। सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती है। वहीं इस दिन झूले झूलना की भी प्रथा है। इस दौरान एक्टिविटी इंचार्ज ममता शर्मा, गुरमीत कौर व स्नेहलता शर्मा सहित अन्य स्टाफ व सीनियर बच्चो का योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे