Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तुलसी भक्ति कालीन साहित्य के शिरोमणि



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ।तुलसी जयंती समारोह जनपद हिंदी साहित्य सम्मेलन एवं एमडीपीजी कॉलेज हिंदी विभाग के तत्वाधान में बुधवार को बड़े धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ तुलसी दास जी के चित्र पर माल्यार्पण के बाद किया गया। एमडीपीजी कॉलेज की छात्राओं के सरस्वती वंदना के पश्चात समारोह में जनपद हिंदी साहित्य सम्मेलन के प्रधानमंत्री आनंद कुमार पांडेय ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे समारोह में इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के प्रो. सूर्यनारायण ने संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि संत शिरोमणि हिंदी साहित्य के पुरोधा तुलसीदास भक्ति कालीन कवियों में ऊंचा स्थान रखते हैं। उन्होंने वर्तमान परिदृश्य में तुलसीदास की रचना के प्रति राजनीतिक वितंडा वाद पर भी टिप्पणी की। उन्होंने तुलसीदास की तुलना महाकवि निराला से करते हुए उनके बारे में विस्तृत विचार व्यक्त किया।इसके पश्चात विशिष्ट अतिथि के रूप में कवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला के प्रपौत्र प्रोफेसर विवेक निराला ने  तुलसीदास जी के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। समारोह की अध्यक्षता करते हुए एमडीपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज मिश्रा ने आए हुए अतिथियों एवम उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ रमेश चंद शुक्ला ने किया।  समारोह में डॉ उषा तिवारी, डॉ अरुण वर्मा, डॉ अरुण मिश्रा, डॉ रेखा मिश्रा एवं डॉ ए के श्रीवास्तव, डॉ पीयूषकांत शर्मा, डॉ किरण मिश्रा, डॉ आरके दुबे एवं कवि डॉ श्याम शंकर शुक्ला, श्याम कवि सुरेश पांडेय संभव ने अपने कविता पाठ से किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे