पं. बी के तिवारी
गोंडा।पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी लेते हुए परेड का निरीक्षण किया। तथा शारीरिक मानसिक दक्षता को लेकर पुलिस कर्मियों से दौड़ लगवाई।परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल भी करवायी गई। परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जवानों को शारीरिक रूप से फिट रहने का संदेश दिया तथा विभिन्न प्रकार के शारीरिक व्यायाम भी करवाया। परेड के उपरान्त पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण कर मोटर वाहन शाखा, जलपान गृह, आर ओ प्लांट वाटर तथा पुलिस कैंट्रीन आदि का निरीक्षण किया तथा आदेश कक्ष में गार्ड कमांडरों के रजिस्टरों को परखते हुए आवश्यक निर्देश दिए। परेड के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा, क्षेत्राधिकारी लाइन चंद्रपाल शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक, पीआरओ एस पी व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ