बीपी त्रिपाठी
गोण्डा।जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार प्रवर्तन कार्यवाही के क्रम में सहायक आयुक्त (खाद्य)-II अजीत कुमार मिश्र द्वारा गठित विशेष अभियान के अंतर्गत मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में बेलसर रोड तिवारी बाजार एवं आवास विकास चौराहा, जजेज कॉलोनी, अंबेडकर चौराहा, मुन्न खां चौराहा पर टीम द्वारा दूध एवं दुग्ध उत्पाद एवं अन्य खाद्य पदार्थों की जांच की गई।उन्होंने बताया कि जांच के दौरान टीम द्वारा चार दूध, एक पेड़ा का नमूना जांच हेतु संग्रहित किया एवं एक दूध का सर्विलांस नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया। इस मौके पर जांच टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी जयप्रकाश, विनोद वर्मा, युगुल किशोर, संतोष कुमार, मनीष मल्ल आदि उपस्थित रहे।इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि भैंस का दूध मड़ईया चौराहा गोंडा, मिश्रित दूध आवास विकास, भैंस का दूध आवास विकास, मिश्रित दूध आवास विकास, पेड़ा अंबेडकर चौराहा, गाय का दूध (सर्विलांस) जजेज कॉलोनी गोंडा से नमूना लिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ