गोंडा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल नेविभाग में एक बार फिर तबादला की खेत जारी कर दी है, जिसमें 4 निरीक्षक सहित 61 लोगों का तबादला हुआ है । इस तबादले में कई चौकी प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है, वही अपने कार्यों में लापरवाही के चलते उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है।
निरीक्षक तबादले
दुर्ग विजय सिंह पुलिस लाइन से निरीक्षक अपराध थाना खोड़ारे
वेद प्रकाश शुक्ला अतिरिक्त निरीक्षक खोड़ारे से अपराध शाखा
दिलीप कुमार सिंह अपराध शाखा से निरीक्षक यातायात
प्रमोद कुमार सिंह को प्रभारी डीसीआरबी के साथ नफीस सेल का भी मिला प्रभार
उप निरीक्षकों के तबादले
अजय कुमार सिंह पुलिस लाइन से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना धानेपुर
संतोष कुमार यादव थाना धानेपुर से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना खरगूपुर
अजय पांडे चौकी प्रभारी मसकनवा से वरिष्ठ उप निरीक्षक कटरा बाजार
सभाजीत सिंह चौकी प्रभारी पसका से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना परसपुर
विश्वास कुमार चतुर्वेदी वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना इटियाथोक से वरिष्ठ उप निरीक्षक कौड़िया
बब्बन सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली देहात से वरिष्ठ उप निरीक्षक इटियाथोक
राम भवन पासवान वरिष्ठ उप निरीक्षक वजीरगंज से वरिष्ठ उप निरीक्षक मोतीगंज
धर्मेंद्र कुमार गौतम चौकी प्रभारी कहोबा से वरिष्ठ उप निरीक्षक वजीरगंज
सर्वजीत गुप्ता चौकी प्रभारी दर्जी कुआं से एसओजी स्वाट टीम
वीरेंद्र पाल थाना कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी थाना कोतवाली देहात अंतर्गत सेमरा
पिंटू कुमार यादव पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी गुरु नानक चौक नगर कोतवाली
अभिषेक मिश्रा चौकी प्रभारी गुरुनानक चौक से पुलिस लाइन
शरद कुमार अवस्थी वजीरगंज से चौकी प्रभारी पांडे बाजार नगर कोतवाली
अभिषेक पांडे चौकी प्रभारी शाहपुर से चौकी प्रभारी बड़गांव
अश्वनी कुमार दुबे चौकी प्रभारी बड़गांव से पुलिस लाइन
जितेंद्र कुमार वर्मा चौकी प्रभारी महाराजगंज से पुलिस लाइन
घनश्याम वर्मा खरगूपुर से चौकी प्रभारी महाराजगंज कोतवाली नगर
वीरेंद्र कुमार शुक्ला प्रभारी न्यायिक संबंध सेल से चौकी प्रभारी तिवारी बाजार थाना कोतवाली नगर
संजीव सिंह थाना कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी सोनी गुमटी
राजेंद्र कनौजिया चौकी प्रभारी सद्भावना नगर से चौकी प्रभारी रोडवेज कोतवाली नगर
अमर सिंह चौकी प्रभारी कस्बा मनकापुर से चौकी प्रभारी सद्भावना नगर नगर कोतवाली गोंडा
उदय नारायण सिंह महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन से चौकी प्रभारी न्यायालय
पवन कुमार सिंह पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी सालपुर कोतवाली देहात
नागेश्वरनाथ पटेल चौकी प्रभारी पांडे बाजार से चौकी प्रभारी खोरहसा
राम आशीष मौर्य चौकी प्रभारी रोडवेज से चौकी प्रभारी दर्जी कुआं
वीरेंद्र सिंह थाना करनैलगंज से चौकी प्रभारी पथरी बाजार
प्रमोद कुमार सिंह मोतीगंज से चौकी प्रभारी भवनिया खुर्द इटियाथोक
राकेश कुमार ओझा चौकी प्रभारी दतौली से थाना मनकापुर
योगेंद्र सिंह चौकी प्रभारी मछली बाजार से चौकी प्रभारी दतौली
शिव कुमार यादव मनकापुर थाना से चौकी प्रभारी जिगना बाजार
अरविंद कुमार चौकी प्रभारी जिगना बाजार से चौकी प्रभारी मछली बाजार
अंकित सिंह को कर्नलगंज से कटरा बाजार स्थानांतरण हुआ था जिसे निरस्त करके चौकी प्रभारी मनकापुर कस्बा का दायित्व दिया गया।
विनय कुमार पांडे चौकी प्रभारी बालपुर से पुलिस लाइन
रजनीश द्विवेदी पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी बभनान
राजेश कुमार दुबे पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी मसकनवा
शिव लखन सिंह यादव वजीरगंज से चौकी प्रभारी सरजू घाट नवाबगंज
कामेश्वर राय चौकी प्रभारी रगड़गंज से चौकी प्रभारी कस्बा नवाबगंज
शेषनाथ पांडे चौकी प्रभारी न्यायालय कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी कोल्हमपुर नवाबगंज
साहेब कुमार थाना नवाबगंज से चौकी प्रभारी डेमवा घाट नवाबगंज
रविंद्र कुमार चौकी प्रभारी कोल्हमपुर से पुलिस लाइन
प्रेमचंद गुप्ता चौकी प्रभारी डेमवा घाट से पुलिस लाइन
गोपाल सिंह चौकी प्रभारी डुमरिया डी से चौकी प्रभारी रगड़गंज
केदार राम थाना तरबगंज से चौकी प्रभारी भानपुर तरबगंज
सुनील कुमार तिवारी चौकी प्रभारी चचरी कर्नलगंज से चौकी प्रभारी नियावां उमरी बेगमगंज
विनय कुमार पांडे चौकी प्रभारी नियावां से पुलिस लाइन
सावन कुमार सिंह चौकी प्रभारी धोबहाराय कटरा बाजार से चौकी प्रभारी डुमरियाडीह वजीरगंज
संजीव कुमार चौहान चौकी प्रभारी भवननिया खुर्द से चौकी प्रभारी बालपुर
रमेश कुमार वर्मा थाना छपिया से चौकी प्रभारी चचरी थाना कर्नलगंज
सुरेंद्र प्रताप सिंह पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी भभुआ कर्नलगंज
उमेश सिंह चौकी चौकी प्रभारी भभुआ कर्नलगंज से पुलिस लाइन
अरविंद कुमार सिंह पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी धोबहाराय कटरा बाजार
पवन कुमार गिरी कटरा बाजार से चौकी प्रभारी हलधर मऊ कटरा बाजार
सोम प्रताप सिंह चौकी प्रभारी भानपुर तरबगंज से चौकी प्रभारी पसका परसपुर
बृजेश कुमार गुप्ता प्रभारी अंकुश छाप चौकी प्रभारी शाहपुर परसपुर
नीरज सिंह चौकी प्रभारी कस्बा नवाबगंज से चौकी प्रभारी कहोबा मोतीगंज
लाल बिहारी को कटरा बाजार से कर्नलगंज का स्थानांतरण निरस्त कर पुलिस लाइन भेजा गया
राम दिनेश यादव पुलिस लाइन से मॉनिटरिंग सेल
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ