Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा:पूर्व सैनिक को मृत्यु दिखाकर लेखपाल ने दूसरे के नाम दर्ज की जमीन, डीएम एसपी से लगाई गुहार



यज्ञ नारायण तिवारी

मोतीगंज गोंडा! सदर तहसील के थाना खरगूपुर क्षेत्र के कमडावा ग्राम पंचायत निवासी रिटायर्ड सैनिक को मृत्यु दिखाकर गांव के ही एक अन्य व्यक्ति के नाम रिटायर्ड फौजी की जमीन को लेखपाल ने कर दिया। 



पाका 11 दर्ज कर दूसरे के नाम कर दिया रिटायर्ड फौजी राम शब्द को जब इसकी जानकारी हुई तो पीड़ित ने थाना खरगूपुर तथा जिला अधिकारी गोंडा नेहा शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक गोंडा अंकित मित्तल व मुख्यमंत्री पोर्टल 1076 पर भी शिकायत दर्ज करा कर लेखपाल हितेश तिवारी के विरोध कानूनी कार्रवाई करने व दोबारा  खतौनी में अपना नाम रिटायर्ड फौजी ने दर्ज करने की मांग की है पीड़ित फौजी ने अपनी शिकायती पत्र में लिखा है की उसके गांव में राम शब्द नाम के गांव में दो व्यक्ति थे जब की दूसरे व्यक्ति की मृत्यु हुई है जो जाति से हरिजन है लेखपाल द्वारा बिना जांच किए ही मेरी खतौनी को काटकर मृतक राम शब्द जो हरिजन है के  परिजन श्यामा पत्नी राम शब्द ओम प्रकाश सत्य प्रकाश जयप्रकाश शिव प्रकाश पुत्रगण पुत्रगढ़ राम शब्द हरिजन जिसकी मृत्यु हुई है उसके परिवार जनों के नाम से मेरी जमीन को उसकी चेतावनी में दर्ज किया है पीड़ित पूर्व सैनिक को जब इसकी जानकारी हुई तो जिले के उच्च अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर लेखपाल के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराकर लेखपाल द्वारा की गई लापरवाही की जांच कर विभागीय कार्रवाई करने की मांग सहित अपनी जमीन को फिर से अपनी खतौनी में दर्ज करने की मांग की है पीड़ित पूर्व सैनिक राम शब्द तिवारी पुत्र राम मनोरथ तिवारी जो कि ब्राह्मण है और जीवित है और पेंशन भी मिल रही है लेकिन लेखपाल ने बिना जांच किए मेरी जमीन को मेरे ही नाम के मृत दूसरे व्यक्ति के परिवार जनों के नाम दर्ज कर दी है लेखपाल से जब किए गए लेखपाल द्वारा लापरवाही के बारे में बात की तो वह टालमटोल करते रहे और स्पष्ट जवाब नहीं दिए जबकि मैं जीवित हूं और मुझे मृत्यु दिखाकर मेरे ही गांव के दूसरे राम शब्द जो जाति के हरिजन है उनके परिजनों के नाम कर दी

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे