रमेश कुमार मिश्रा
धानेपुर, गोंडा:भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षा बन्धन त्यौहार पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 29 अगस्त की मध्य रात्रि से 31 अगस्त को बारह बजे तक बहनों के लिए परिवाहन निगम की बसों का किराया माफ़ कर दिया है।
वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलेंडरों की कीमत में दो सौ रूपये सस्ती कर दी है। एक तरफ त्यौहार पर सरकार की तरफ से मिलने वाली सहूलियत देखने को मिल रही है तो दूसरी तरफ गोंडा पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये गए वाहन चेकिंग और चालान का चाबुक भी देखने को मिला, मंगलवार को जब धानेपुर बाज़ार राखी और मिठाइयों की दुकानों से सजा था, लोग खरीददारी के लिए ख़ुशी ख़ुशी बाज़ार में आये थे लेकिन जैसे ही मेन बाज़ार में पहुंचे पुलिस वालों ने वाहन चेकिंग की और दर्जनों लोगो का चालान काटा गया, ऐसे में उन भाइयों के चेहरे मायूस देखे गए जो अपनी बहनों के लिए व त्यौहार पर घर के लिए खरीददारी करने आये थे उन्हें चालान का अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ा, रक्षा बन्धन त्यौहार पर मेन मार्केट में वाहन चेकिंग किन कारणों से लगी यह जानने के लिए थाना अध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा के सीयूजी नम्बर कॉल किया गया लेकिन उनका फोन रिसीव नही हुआ, सीओ शिल्पा वर्मा ने बताया की पुलिस अधीक्षक ने निर्देश पर सुरक्षा कारणों से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ