वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। प्रत्येक वर्ष की भांति दिनांक 20 अगस्त को तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी के जन्मदिवस को सद्धभावना दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है चूंकि इस वर्ष 19 और 20 अगस्त को दिन शनिवार और रविवार होने के दृष्टिगत केन्द्र सरकार के कार्यालयों में अवकाश होने के कारण शासन द्वारा सद्धभावना दिवस का आयोजन 18 अगस्त को किये जाने के निर्देश दिये गये है जिसके क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार मेंं सद्धभावना दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को सद्धभावना दिवस पर शपथ दिलाई। उन्होने कहा कि सद्धभावना दिवस मनाने का उद्देश्य सभी धर्म, भाषा और क्षेत्र के लोगों के मध्य राष्ट्रीय एकता और साम्प्रदायिक सद्धभाव को बढ़ावा देना है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ