गोंडा: नवाबगंज थाने के हिस्ट्रीशीटर अपराधी नें जमीनी विवाद में युवक के घर में घुसकर कर पीटा तथा ईंट की दिवाल गिराई। पीड़ित नें चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पर गुस्साए हिस्ट्रीशीटर नें जान से मारने की धमकी दी।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के दुल्लापुर गांव निवासी परमेश्वर तिवारी पुत्र स्व सहदेव तिवारी नें बताया कि नवाबगंज गिर्द गांव के ठटिया गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर गुड्डू तिवारी उर्फ सुरेंद्र तिवारी से उसका जमीनी विवाद चल रहा है। बीते शनिवार की को हिस्ट्रीशीटर गुड्डू तिवारी अपने पुत्र वैभव, अनुभव तिवारी तथा सत्यप्रकाश तिवारी पुत्र वीरेंद्र तिवारी के साथ उसके घर आए और गाली देते हुए लाठी डंडों से मारा पीटा तथा उसके ईंट की दिवाल को गिरा दिया। जिसकी मुकदमा थानें पर दर्ज हुआ था। मुकदमा दर्ज होने के बाद गुस्साए हिस्ट्रीशीटर गुड्डू तिवारी उसे तथा उसके परिवार को जान से मारने की लगातार धमकी दे रहा है। सोमवार को उसके परिवार के राजेश तिवारी को फोन से जान से मारने की धमकी।जिसकी तहरीर थाने पर देने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई। मंगलवार को उसके भतीजे प्रिंस तिवारी को रास्ते में रोककर मारा पीटा।जिसकी तहरीर थाने पर दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित नें बताया कि गुड्डू तिवारी थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। जिससे उसे जान का खतरा बना है।तथा उसके ऊपर क्षेत्र के एक बड़े नेता का वरदहस्त है। जिससे पुलिस उसके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं करती है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि शनिवार को हुई मारपीट में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ