उमेश तिवारी
महराजगंज: बुधवार को नौतनवां डिवीजन के अधिशासी अभियंता विद्युत अजय सिंह अपनी पूरी टीम के साथ सोनौली स्थित राम जानकी मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने महन्त बाबा शिवनारायण दास से आशीर्वाद लिया इसके साथ ही मंदिर सहित समूचे नगरपंचायत की विधुत आपूर्ति के बारे में जानकारी ली। इस दौरान बाबा शिव नारायण दास ने विधुत समस्या से अवगत कराते हुये नौतनवां नगर के अनुसार ही सोनौली नगर पंचायत को भी विधुत आपूर्ति किये जाने की मांग की। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों को नगर क्षेत्र से अलग करने की भी मांग की गई। श्री दास ने कहा कि पिछले कई दिनों से सोनौली कस्बे की जनता विद्युत कटौती की वजह खासा परेशान है। इतना ही नहीं सोनौली कस्बा नेपाल से बिल्कुल सटा हुआ है जहां तमाम सुरक्षा एजेंसियां कार्यरत हैं जिन्हें रात में जांच करने में काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ता है। सोनौली सीमा को एक अतिसंवेदनशील सीमा के रुप में जाना जाता है। इसलिए यहां विद्युत कटौती नहीं होनी चाहिए।समस्याओं से रूबरू होने के बाद अधिशासी अभियंता श्री सिंह ने बाबा शिवनाराण दास को भरोसा दिलाया कि वह जल्द से जल्द समस्याओं का निदान कराएंगे । इस अवसर पर उपखंड खंड अधिकारी रमेश सिंह, जेई कार्तिक वर्मा सहित कई विद्युत कर्मी तथा भाजपा नेता संजीव मद्धेशिया उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ