Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

वृद्धाश्रम में हर मंगलवार को वृद्धजन करेंगे सुंदरकांड का पाठ



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ :वृद्धाश्रम महुली में रह रहे वृद्धजनों के कल्याणार्थ माननीय जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव की प्रेरणा से मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ का शुभारंभ किया गया। जिससे वहां रह रहे वृद्धजनों में उत्साह है मंगलवार को जिलाधिकारी महोदय महुली वृद्धाश्रम पहुंचे और सभी वृद्धजनों को सुंदरकांड की पुस्तक व वस्त्र प्रदान किया एवं सुंदरकांड का पाठ शुरू कराया और पूरा पाठ होने पर जिलाधिकारी महोदय ने वृद्धजनों के साथ आरती कर प्रसाद लेकर सभी वृद्धजनों को प्रेरित किया कि हर मंगलवार को आप सभी सुंदरकांड का पाठ कर अपना जीवन सफल करें।

सभी वृद्धजनों को जिलाधिकारी महोदय ने सुंदरकांड में वर्णन माता सीता और हनुमान जी महाराज का अशोक वाटिका का प्रसंग सुनाकर भाव विभोर कर दिया। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि हनुमान जी महाराज माता सीता से मिले तो उन्होंने अपने बल को ना बता कर कहा कि "रामदूत मैं मातु जानकी सत्य सपथ करुणानिधान की" हम सबको कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए कि मैं किस पद पर हूं। एक दिन हम सबको इसी मिट्टी में मिलना है इसलिए ईश्वर के प्रति सच्चा भाव बनाए रखना चाहिए, भक्ति से ही मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है और मैं आप सबके बीच आकर आप सब को दिक्कत ना हो इसकी पूरी कोशिश करूंगा। जिलाधिकारी महोदय ने जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार से कहा कि यहां जो भी वृद्धजनों को पेंशन नहीं मिल रही है उनका फार्म भरवा कर पेंशन दिलाएं।इस अवसर पर समाजसेवी/ एलायंस क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य ने जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए कहा कि वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्ध माता पिता देव तुल्य हैं। मुझसे जो हो सकेगा मैं यहां रह रहे 75 माता-पिता की सेवा करता रहूंगा।सभी अतिथियों का आभार ज्ञापन वृद्धाश्रम के प्रबंधक अंबिका प्रसाद ने किया और जिलाधिकारी महोदय के इस कार्य की सराहना करते हुए हर मंगलवार को वृद्धजनों द्वारा सुंदरकांड का पाठ में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार, अंबिका प्रसाद, लालमणि पांडे, रेखा उमरवैश्य, मानसिंह, नीतू अग्रवाल, परमानंद मिश्रा,अशोक अग्रवाल, धर्मेंद्र कुमार, अतुल सिंह, अमित, अक्षय, शिवेश शुक्ला, पूनम गुप्ता, आदर्श कुमार, विवेक कुमार आदि वृद्धाश्रम एवं एलायंस क्लब के पदाधिकारियों ने सुंदरकांड का पाठ कर प्रसाद प्राप्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे