Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज:रंग लाया एएसपी का प्रयास:गायब हुए मोबाइल फोन पाकर खिले फरियादियों के चेहरे



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। एसपी सतपाल अंतिल के जिले में कारगर अपराध नियंत्रण अभियान को लेकर शनिवार का दिन कोतवाली मे कई पीड़ितो के चेहरे पर मुस्कान बिखेर गया। आईएसओ कोतवाली का प्रभार संभाल रहे आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक अमृत जैन की कई दिनों की कड़ी मेहनत रंग लायी। पूरे देश स्तर पर अमृत जैन के सकारात्मक प्रयास के चलते उन्तीस कोतवाली क्षेत्र से चोरी गये मोबाइल पीड़ितो के हाथ लग गये। शनिवार को कोतवाली में सहायक पुलिस अधीक्षक अमृत जैन ने पीड़ितो को उनके गायब मोबाइल फोन वापस कराए। एएसपी के इस प्रयास की पीडितो के साथ कोतवाली मे मौजूद हर कोई सराहना करता दिखा। कीमती मोबाइल फोन गायब होने को लेकर कोतवाली में प्रार्थना पत्र जांच प्रक्रिया मे विचाराधीन थे। एसपी सतपाल ने कोतवाली का प्रभार टेªनी आईपीएस अमृत को सौंपा। अंग्रेजो के जमाने की कोतवाली में पहली बार आईपीएस का प्रभार साइबर क्राइम के क्षेत्र मे भी कई खुलासों का ताबडतोड़ रिकार्ड बनाने लगा। एएसपी ने चोरी गए मोबाइल से जुडे़ प्रार्थना पत्रों की स्क्रीनिंग की और इन्हें एक रजिस्टर में दर्ज कराया। इसके बाद एएसपी ने देश भर में फैले पुलिस नेटवर्क के सहारे चोरी गए मोबाइलों की तलाश करायी। कुछ थानों में बरामद हुए फोन भी स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पीड़ितो के पाये गये। वहीं एएसपी ने अंजाने में चोरी गए मोबाइलों का प्रयोग कर रहे लोगों को भी फोनिक जानकारी दी कि उनके पास मौजूद फोन वैधानिक नही है। यह जानकारी मिलने पर लोगों ने पोस्टल सेवा का सहारा लेते हुए फोन कोतवाली भेजवा दिया। वहीं कोतवाली क्षेत्र में बिना जानकारी के प्रयोग कर रहे फोन भी लोगों ने लाकर जमा कर दिया। रिकार्ड उन्तीस फोनों को चोरी के बाद बरामद करने में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली। इसके बाद प्रार्थना पत्रों पर अंकित फोन नंबर व ईएमआई नंबर के आधार पर पीड़ितो को उनके फोन मिलने की जानकारी दी गयी। शनिवार को कोतवाली में सहायक पुलिस अधीक्षक ने प्रभावितों को उनके फोन वापस कराए। गायब अथवा चोरी गए फोन मिलने पर लोंगो में सकून दिखा। चकौडिया के रसीद, सलेम भदारी के नदीम, नेताजीपुरम के प्रदीप, असरही के मो. हफीज, भवराम बोझी के अविनाश आदि का कहना था कि पहली बार ऐसा हुआ है कि उन्हें चोरी के बाद फोन वापस मिल पाया। लोंगो मे एएसपी के इस सकारात्मक प्रयास की सराहना देखी सुनी गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे