आनंद गुप्ता
पलिया कलां खीरी : लखनऊ से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार पर फर्जी मुकदमा लिखाए जाने के विरोध में सोमवार को तहसील पहुंचे नगर के प्रायवेट चिकित्सकों व सपाइयों ने अलग-अलग ज्ञापन सौंपे।
नगर के प्राइवेट मेडिकल प्रैक्टिशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन से संबद्ध अनेक वरिष्ठ चिकित्सक आज तहसील पहुंचे और उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार पलिया को सौपा। जिसमें कहा गया कि पत्रकार शिशिर शुक्ला द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के तहत निःशुल्क वितरण हेतु आईं पुस्तकों को कबाड़ में बिकते देख खंड शिक्षा अधिकारी पलिया नागेंद्र चौधरी को साक्ष्य सहित अवगत करा जब उनका वर्जन पूंछा गया तो उन्होंने पत्रकार पर ही एफआईआर करा दी। ज्ञापन में प्रदेश के मुख्यमंत्री से जन सहयोगी पत्रकार पर दर्ज मुकदमा वापस करा प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन देते समय संगठन के संरक्षक डॉक्टर ए के ग्रोवर ,अध्यक्ष डॉ ए के अवस्थी ,डॉ आशीष पांडे, डॉ योगेश राणा, डॉक्टर प्रियांक गुप्ता, डॉ रविंद्र सिंह वाट, डॉ अंशुल शुक्ला, डॉ अंकित पांडे आदि मौजूद रहे।
उधर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष जावेद अख्तर के साथ तहसील पहुंचे वरिष्ठ सपा पदाधिकारी फुरकान अंसारी ,मनोज शर्मा, दीपक पांडे, मुकेश कुमार यादव एड. ,विनय कुमार सिंह, सिजनौर अली, अजमत शेर खान, रामनिवास दिवाकर, सचिन मौर्य आदि ने तहसीलदार पलिया को ज्ञापन सौंप प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करा सरकार की मनसा को पलीता लगाने वाले अधिकारी पर कठोर कार्यवाही की मांग कर पत्रकार पर दर्ज प्राथमिकी वापस कराए जाने की मांग की गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ