पं श्याम त्रिपाठी
गोण्डा:नवाबगंज थाना क्षेत्र के उमरिया गाँव के रींवा मजरे के रहने वाले केशवराम गुप्ता पुत्र सुकई ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि उनका नवजात भतीजे की आयु 45 दिन की थी ।जिसे शनिवार को गाँव में ही स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर टीका लगवाया गया था। शनिवार-रविवार की रात 02 बजे उसकी मौत हो गई है।
यहां पर तैनात सीएचओ दीक्षा उपाध्याय ने गैर जिम्मेदाराना बयान देते कहा कि वह टीकाकरण केंद्र पर मौजूद नहीं थीं लेकिन पूरे प्रोटोकोल का पालन करते हुए टीकाकरण किया गया था। उन्होंने कहा कि टीकाकरण करने वाली एएनएम उनके केंद्र से सम्बद्ध हैं लेकिन वह नई हैं और उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। वहीं अधीक्षक विनयेश त्रिपाठी का कहना है कि एएनएम कंचन द्वारा टीकाकरण किया गया था। पूरे ब्लाॅक में एक प्रोटोकोल के तहत टीकाकरण किया जाता है बच्चे की मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं है।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया गया है।
वही नवजात की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है।मृतक के चाचा केशवराम का आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्र पर तैनात एएनएम ने एक साथ 04 सुई बच्चे को लगा दी जिससे कि बच्चे की मौत हो गई।
पहले भी हुई है लापरवाही :- इसके पूर्व सीएचसी में ही टीकाकरण केंद्र पर लौव्वावीरपुर निवासी अभय नरायन तिवारी का बच्चा भी गलत टीकाकरण से मर गया था।
लगभग 6 माह पूर्व कल्यानपुर गाँव का रहने वाला एक युवक ने भी इमर्जेंसी में कोई डाक्टर ना मिलने और समय से इलाज ना होने से दम तोड़ दिया था। यही नहीं सीएचसी में ही कुत्ते और बंदर की वैक्सीन लगाने के लिए 20 रूपये प्रति वैक्सीन वसूले जा रहे हैं।
फिलहाल नवाबगंज सीएचसी पर कार्यरत कर्मचारी एएनएम कंचन को बचाने में लामबंद नजर आ रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ