पं बीके तिवारी
गोंडा। जनपद गोंडा के थाना क्षेत्र मनकापुर अंतर्गत बीती रात आधे दर्जन से अधिक मनचलों ने शादी करने की नीयत से एक नाबालिक को घर से अगवा करके अपने रिश्तेदारों को बुलाकर एक साथ इकट्ठे होकर शादी की तैयारी करने लगे।वहीं शिकायत लेकर पहुंचे किशोरी के पिता व बहन को दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। बाद में मामला मनकापुर थाने पर पहुंचते ही पुलिस हरकत में आ गई जिससे दंगा होते-होते बच गया।मनकापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ दबंग युवकों द्वारा अपने 8...9 साथियों के साथ एक किशोरी को बहला-फुसलाकर घर से अगवा कर लिया गया।और शादी करने की नियत से गैर जनपद से अपने रिश्तेदारों को बुलाकर तैयारियां करने लगे। लेकिन शुक्र रहा कि कुछ होने से पहले ही किशोरी के पिता को खबर लग गई और किशोरी के पिता दबंगों के बीच शिकायत लेकर पहुंचे तो दबंगों ने मारपीट शुरू कर दी। जिससे साथ में गई अगवा हुई किशोरी की बहन को भी चोट पहुंचने की खबर है।वही पीड़ित पिता जब अपने आप को असक्षम समझने लगा तो सारी बात को लेकर स्थानीय थाने मनकापुर पर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। थाने पर शिकायत पहुंचते ही मनकापुर पुलिस तुरंत हरकत में आई, और खोजबीन करके किशोरी को बरामद करते हुए नामजदो में से दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। मामले में जब प्रभारी निरीक्षक मनकापुर सुधीर कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी मछली बाजार का मामला था। लेकिन सूचना मिलते ही चौकी सहित थाने के पुलिस ने तुरंत अगवा हुई किशोरी को बरामद करके, किशोरी के पिता की तहरीर पर संबंधित धाराओं में फिर दर्ज करके दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा गया है तथा मामला पूर्ण तरीके से शांत है और पुलिस विस्तृत जांच में लगी हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ