Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

स्पोर्ट स्टेडियम में खेल सप्ताह दिवस के अंतर्गत क्रिकेट मैच का हुआ शुभारंभ



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ खेल सप्ताह दिवस के अंतर्गत क्रिकेट मैच का शुभारंभ मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया अपने संबोधन में मुख्य राजस्व अधिकारी ने जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला और स्वस्थ रहने का सर्वोत्तम साधन बताया टूर्नामेंट में टॉस जीतकर आनंदवन इंटर कॉलेज ने बैटिंग करने का निर्णय लिया और 258 रनों का स्कोर खड़ा किया। आदित्य सिंह ने 54 रनों का योगदान दिया सक्षम 46 तथा अस्मित ने 36 रनों का योगदान दिया आत्रेय एकेडमी की तरफ से पवन शिवम तथा सास्वत ने दो दो विकेट प्राप्त किया जवाब में बैटिंग करने उतरी अत्रे अकैडमी की टीम 152 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें वी मिश्रा 40 रन शुभम यादव 26 रनों का योगदान दिया।आनंदवन की तरफ से आदित्य सिंह ने 5 विकेट प्राप्त किया तथा विकास ने 3 विकेट प्राप्त किया इस तरह आनंद वन ने आत्रेय एकेडमी पर 106 रन से विजय प्राप्त किया। मैन आफ द मैच आनंदवन के आदित्य सिंह रहे इस मौके पर क्रीड़ा अधिकारी पूनम लता राज, उप क्रीड़ा अधिकारी रंजीत यादव आयोजन सचिव दुर्गेश तिवारी, ऋतिक श्रीवास्तव, देवराज ओझा तथा बहुत से खेल प्रेमी और खिलाड़ी उपस्थित रहे क्रिकेट कोच आदित्य शुक्ला हैंडबॉल कोच सचिन शुक्ला फुटबॉल कोच बुद्ध प्रकाश कबड्डी को जयप्रकाश एथलेटिक्स के कोच सोमनाथ खेलो इंडिया कोच आशुतोष सिंह तलवारबाजी कोच अजय सिंह तथा कुश्ती कोच अरविंद यादव सहित बहुत सारे खेल प्रेमी व खिलाड़ी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे