Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पूर्वांचल किसान यूनियन के केन्द्रीय समिति का हुआ गठन, पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह बने अध्यक्ष



उमेश तिवारी

 महराजगंज: पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह ने अपने नौतनवां स्थित कुंवर आवास पर आज आयोजित एक प्रेस वार्ता में केंद्रीय समिति की घोषणा की । जिसमें अध्यक्ष पूर्व सांसद कुवर अखिलेश सिंह, उपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर मणि त्रिपाठी व सदस्यों में गोरख प्रजापति डॉक्टर ओपी मिश्रा, राजेश सिंह, घनश्याम शुक्ला, गंगा यादव, अजय सिंह सैंथवार, मोहम्मद कासिम, नजरे आलम, केंद्रीय समिति के सदस्य है। आगे श्री सिंह ने कहा कि केंद्रीय समिति इस सप्ताह में जनपद महाराजगंज की जिला कमेटी का गठन करेगी। महाराजगंज में किसान यूनियन की मांग है कि शहर के बराबर ग्रामीण क्षेत्रों को भी बिजली दिया जाए। शहरी शिक्षा के अनुरूप प्राइमरी शिक्षा को गुणवत्ता परक बनाया जाए। इसी तरह शहरी चिकित्सा को ग्रामीणों तक उपलब्ध कराना चाहिए। ग्राम सड़क जो गड्ढे में परिवर्तित हो गया है। नवीनीकरण करा कर पुनः निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अनुरूप कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल किसान यूनियन पुलिसिया उत्पीड़न के विरुद्ध निर्णायक संघर्ष करेगी। किसान यूनियन गांव गांव में चौपाल लगाकर किसानों को जगाने का काम भी करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे