कोई टाइटल नहीं
अगस्त 17, 2023
0
17 अगस्त, 2023 को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘‘बैज समारोह‘‘ का आयोजन किया गया । बैज समारोह के अवसर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी, सह निदेशक इं0 आकाश तिवारी, कोषाध्यक्षा मीता तिवारी एवं मुख्य अतिथि डॉ0 राजीव रंजन, विभागाध्यक्ष वनस्पति विभाग एम0एल0के0पी0जी0 कालेज, बलरामपुर एवं नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना बलरामपुर एवं श्रावस्ती एवं सम्मानित अतिथि आरती तिवारी जिला पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर, अरून कुमार सब इंसपेक्टर नगर कोतवाली बलरामपुर तथा डॉ0 शिवानंद पाण्डेय विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र एम0एल0के0 पी0जी0 कालेज बलरामपुर ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर द्धीप प्रज्जवलित किया । तत्पश्चात् बुके देकर एवं बैज लगाकर अतिथियों का स्वागत किया गया । समारोह मे सर्वप्रथम हेड ब्वाय शास्वत शुक्ला, वाइस हेड ब्वाय असरफ रजा, हेड गर्ल मंदिरा शुक्ला, वाइस हेड गर्ल आराध्या दूबे को मुख्य अतिथि डॉ0 राजीव रंजन ने हाउस वाइस सिरसा बेल्ट लगाकर एवं बैज लगाकर सम्मानित किया । प्रीफेक्ट गर्ल्स एवं प्रीफेक्ट ब्वायस को बैज लगाया । प्रीफेक्ट गर्ल्स वर्तिका, अदिती गुप्ता, अंशिका द्धिवेदी, अंशिका पाण्डेय, स्नेहा दूबे, आकृति श्रीवास्तव, सौभांगी मिश्रा, अदिती भार्गव, अरबिया रहमानी तथा प्रीफेक्ट ब्वायस के अन्तर्गत प्रियस प्रसून मिश्रा, शुभम गोस्वामी, अमन पाण्डेय, आदित्य गुप्ता, निखिल त्रिपाठी, शुभम गुप्ता, अखिलेश यादव, अरशद सयेफी को सम्मानित अतिथि डॉ0 शिवानंद पाण्डेय, आरती तिवारी व अरून कुमार ने बैज लगाकर सम्मानित किया। इसी क्रम में आजाद हाउस, गांधी हाउस, सुभाष हाउस तथा टैगोर हाउस के हाउस मास्टर, हाउस कैम्पटन, हाउस मॉनीटर को बैज होल्डर में आजाद हाउस में हाउस मास्टर-टी0एन0 शुक्ला, कप्तान-साक्षी त्रिपाठी, उप कप्तान-सुनैना शुक्ला, मॉनीटर-प्रथम-महेश शुक्ला, मॉनीटर-द्वितीय-मान्या श्रीवास्तव, गांधी हाउस में हाउस मास्टर-एम0एस0 पाण्डेय कप्तान-शिवांगी श्रीवास्तव, उप कप्तान-स्नेहाशीश श्रीवास्तव, मॉनीटर-प्रथम-शोभित श्रीवास्तव, मॉनीटर-द्वितीय-अलीना नसीम, सुभाष हाउस में हाउस मास्टर-अंकुर श्रीवास्तव कप्तान-अनम रिजवी, उप कप्तान-कुदेसिया खान, मॉनीटर-प्रथम-वैभव श्रीवास्तव, मॉनीटर-द्वितीय-अर्पित उपाध्याय एवं टैगोर हाउस मे हाउस मास्टर-डी0पी0 यादव कप्तान-श्रृद्धि श्रीवास्तव, उप कप्तान-स्वारा मिश्रा मॉनीटर-प्रथम-अदिती भार्गव, मॉनीटर-द्वितीय-ऋर्षि तुल्सयान को सम्मानित अतिथि आरती तिवारी, अरून कुमार तथा डॉ0 शिवानंद पाण्डेय ने बैज लगाकर सम्मानित किया। ‘‘बैज समारोह‘‘ के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने सभी हेड ब्वाय हेड गर्ल, वाइस हेड ब्वाय, वाइस हेड गर्ल, हाउस मास्टर, हाउस कप्तान, उप कप्तान, मॉनीटर, प्रीफेक्ट ब्वाय एवं गर्ल्स को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग विद्यालय में अनुशासन को उचित रूप से निर्वहन करें। इस अवसर पर सभी अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ