बलरामपुर गोण्डा ।। जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कॉलेज में स्थापित 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी के तत्वावधान में श्रीराम तीर्थ महाविद्यालय इंटियाथोक में आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 163 के तीसरे दिन शुक्रवार को केडेटों के फिजिकल फिटनेस पर जोर दिया गया। इस दौरान केडेटों को स्वस्थ रहने के नियम बताए गए ।
जानकारी के अनुसार 25 अगस्त को एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल अरविंद प्रताप सिंह पटवाल ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क विकसित होती है । उन्होंने कहा कि केडेटों को फिजिकल फिटनेस पर अवश्य ध्यान देना चाहिए।इसके बाद केडेटों के लिए शैक्षणिक कक्षाओं में फायरिंग प्रैक्टिस, फील्डक्राफ्ट व बैटलक्राफ्ट,ड्रिल,कम्युनिकेशन व मैप रीडिंग आदि संचालित की गई । इस अवसर पर मेजर अजय मिश्र, सूबेदार मेजर रामनिवास, ट्रेनिंग जेसीओ आनरी लेफ्टिनेंट गुरनैल सिंह सहित अन्य एन सी सी अधिकारी व पी आई स्टाफ मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ