गोंडा:कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण के अंतर्गत आज दिनांक 24 अगस्त 2023 दिन गुरुवार को उप कृषि निदेशक गोंडा के सौजन्य से विकासखंड इटियाथोक में किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी संपन्न हुई । किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का शुभारंम मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम द्विवेदी ब्लॉक मुखिया इटियाथोक द्वारा किया गया । उन्होंने किसानों से वैज्ञानिक खेती अपनाने का आवाह्न किया ।
डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने धान में नैनो यूरिया का पर्णीय छिड़काव, दलहनी व तिलहनी फसलों में गंधक का प्रयोग, तोरिया की वैज्ञानिक खेती, प्राकृतिक खेती आदि की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि धान में नैनो यूरिया की चार मिलीलीटर मात्रा को प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करना चाहिए । एसपी शर्मा सेवानिवृत्ति कृषि विशेषज्ञ ने प्राकृतिक खेती, मोटे अनाज की खेती तथा फसलों में समसामयिक कार्य की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि फसलों में अंधाधुंध रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग से मिट्टी की उर्वरा शक्ति कमजोर हो रही है । मिट्टी की उर्वरा शक्ति बनाए रखने के लिए कार्बनिक खादों का प्रयोग, हरी खाद की खेती एवं उर्वरकों का संतुलित प्रयोग बहुत जरूरी है । राम सिंह विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि विभाग ने गन्ना के साथ सह फसली खेती की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि शरद कालीन गन्ना के साथ सरसों, आलू आदि रबी फसलों की बुवाई कर किसान भाई अधिक लाभ कमा सकते हैं । मजहर हुसैन सहायक विकास अधिकारी कृषि ने प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की जानकारी दी । महेश वर्मा ब्लाक टेक्नोलॉजी मैनेजर ने डीबीटी योजना, कृषि यंत्रों में देय अनुदान आदि की जानकारी दी । इस अवसर पर कृषि विभाग, कृषि रक्षा इकाई आदि द्वारा कृषि प्रदर्शनी लगाकर किसानों को उन्नत कृषि तकनीक की जानकारी दी गई । इंद्रावती वर्मा खंड विकास अधिकारी ने महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा महिला सशक्तिकरण तथा ग्राम पंचायत में चल रही योजनाओं की जानकारी दी । इस अवसर पर गुड्डू तिवारी अध्यक्ष प्रधान संघ, राजेश दुबे, कृष्ण कुमार सिंह, चंद्रशेखर, श्रीमती प्रीति देवी आदि ग्राम प्रधानों सहित शुक्ला प्रसाद शुक्ला, वाहिद अली, सीताराम वर्मा, राधेश्याम आदि प्रगतिशील कृषकों ने प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की । किसान मेला के आयोजन में अंकित व अखिलेश प्रजापति प्राविधिक सहायकों सहित अनिल चतुर्वेदी एवं रविंद्र कुमार सहायक तकनीकी प्रबंधकों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ