अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 15 अगस्त 2023 को सेंट जेवियर्स डिज्नी वर्ल्ड स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बहुत ही आकर्षक ढंग से मनाया गया। जगह जगह पर कपड़े से तिरंगे का आकार देकर लगाया गया। स्कूल के बच्चों में काफी उत्साह का माहौल था। कोई हेयर बैंड लगाकर, कोई तिरंगे का कैप लगाकर, कोई तिरंगा लेकर स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए आए थे। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के निदेशक सुयश कुमार के झंडारोहण करने के बाद हुई। कार्यक्रम में स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गानों पर अपने मनमोहक एवं आकर्षक प्रदर्शन से सभी लोगों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम में स्कूल की अध्यापिका श्रीमती शाहीन खान ने देशभक्ति शेरो शायरी, मिस प्रगति साहू ने भाषण देकर एवं विनीत श्रीवास्तव ने तेरी मिट्टी गाकर बच्चो में देशप्रेम की भावना को जागृत करने का प्रयास किया । इस अवसर पर स्कूल के निदेशक सुयश कुमार ने कहा कि हम उन वीरों को शत शत नमन करते है जिन वीरों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उनका साहस और दृढ़ संकल्प हमें अपने देश के बेहतर और उज्जवल भविष्य के लिए प्रयास करने के लिए हमेशा प्रेरित करता रहेगा। इस अवसर पर स्कूल की निदेशिका इशिका ने स्वतंत्रता दिवस के विषय पर बोलते हुए कहा कि भारत का स्वतंत्रता दिवस लगभग 200 वर्षों के ब्रिटिश शासन के अंत का प्रतीक है। यह दिवस हमें एक राष्ट्र, एक झंडे के नीचे खड़े होकर भारत को किसी भी देश से बेहतर बनाने का संकल्प लेने का दिन है। फिर चाहे हम किसी भी रंग, जाति, धर्म, भाषा आदि के आधार पर एक दूसरे से भिन्न क्यों न हों। इस अवसर पर स्कूल की समन्वयक श्रीमती सीमा बंका ने कहा कि इस दिन लहराते तिरंगे को देखते हुए और राष्ट्रगान गाते हुए जब हमारे सैनिक, हमारे शहीद हमें याद आते हैं, तो हर भारतीय के अंदर अद्वितीय रूप से देशभक्ति की भावना का संचार होता है। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने में सुगंधा श्रीवास्तव, ज्योति सिंह, भारती तिवारी, रिचा तिवारी, ज्योति सिंह, अंजली सिंह, अंजली मिश्रा, आफरीन इम्तियाज, चांदनी पांडे, गजाला खान, वैशाली पांडे, जैनब खान का विशेष योगदान रहा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ