अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 4 अगस्त को कोतवाल देहात जयदीप दूबे के स्थानांतरण कराने सहित ग्राम प्रधानों की अन्य समस्याओं के समाधान के लिए अखिल भारतीय पंचायत परिषद प्रधान संघ ने ग्राम विकास विभाग की राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम को यूपीटी होटल में अपनी समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा । ग्राम प्रधानों ने राज्य मंत्री को अवगत कराया कि जयदीप दुबे लगातार ग्राम प्रधानों को अपमानित कर रहे हैं । उनके कार्य व्यवहार से क्षुब्ध ग्राम प्रधानों ने जिले के उच्चाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों से मिलकर शिकायत की, जिसके बाद कोतवाल देहात एवं उनके थाने की पुलिस लगातार ग्राम प्रधानों पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है । कोतवाल देहात के व्यवहार से ग्राम प्रधान काफी भयभीत है। राज्य मंत्री ने संगठन के पदाधिकारी व ग्राम प्रधानों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान कराया जाएगा । इससे पूर्व ग्राम प्रधानों ने तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला को उनके आवास पर पहुंचकर ज्ञापन सौपा और समस्याओं का समाधान कराने की मांग की । इस अवसर पर प्रदेश सचिव विजय त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि शांति भूषण शुक्ला, जिला महामंत्री शशिकांत त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष अनूप कुमार पांडे, बलजीत पांडे, अभय मिश्रा, महेश मिश्र, पुनीत यादव, मोहम्मद इसरार, मुख्तार अंसारी, भानु जायसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह राजू, राजेश शुक्ला, स्वामीनाथ, दशरथलाल, रानू सिंह, राजेंद्र वर्मा, विजय मौर्या, सोमनाथ, एमडी यादव व संतोष सिंह सहित तमाम प्रधान मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ