अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 15 अगस्त को बलरामपुर चीनी मिल के इकाई केमिकल डिवीजन मे स्थापित सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय पर सहायक आबकारी आयुक्त कमल कुमार शुक्ल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, वहीं श्रमिक संगठन कार्यालय पर श्रमिक प्रतिनिधियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । दोनों स्थानों पर राष्ट्रगान के उपरांत संबोधन में राष्ट्रीय एकता तथा राष्ट्रीयता के साथ-साथ मिल परिसर में स्वच्छता व अनुशासन बनाए रखने पर जोर दिया गया ।
सहायक आबकारी आयुक्त श्री शुक्ल ने सभी से आपसी भाईचारा बनाए रखते हुए राष्ट्र तथा कारखाना के हित में कार्य करते रहने का सुझाव दिया, वही श्रमिक प्रतिनिधि एपी तिवारी ने सभी से राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने की अपील की ।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र की आर्थिक प्रगति उद्योगों की प्रगति में निहित है, इसलिए हम सभी का दायित्व है कि पूरे मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन करें और कारखाना के प्रगति में भागीदार बने । उन्होंने अपील किया कि अनुशासन बनाए रखते हुए मिल परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान देना जरूरी है । श्रमिक प्रतिनिधि समीर कुमार सिंह ने देशभक्ति गीत के माध्यम से सभी को प्रेरित किया ।
मुख्य समय पालक राम मोहन सिंह ने सभी से स्वच्छता तथा अनुशासन बनाए रखने के लिए अपील किया । ध्वजारोहण के उपरांत सहायक आबकारी आयुक्त के साथ मिल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने आम का पौधा रोपण करके सभी से वृक्षारोपण करने के लिए अपील किया । इस अवसर पर प्रबंधक एथनॉल अजय सिंह, अनीश कुमार शर्मा, अमरजीत प्रसाद, संदीप कुमार, दिलीप प्रजापति, मनीष ओझा, दयानंद विश्वकर्मा, एसपी सिंह, प्रदुमन वर्मा, चंद्रशेखर, श्रमिक प्रतिनिधि के एल यादव, कृष्णा राम गुप्ता, सुरक्षा विभाग के प्रमोद गिरी व मनोज कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी तथा सुरक्षाकर्मी मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ