अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 14 अगस्त 2023 को सेंट जेवियर्स डिज्नी वर्ल्ड स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश अभियान का आयोजन किया गया । अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के बच्चों, अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने मिट्टी को अपने अपने हाथ में लेकर पंच शपथ गृहण किया ।
इसी मिट्टी को लेकर कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूल की अध्यापिका मिस प्रगति साहू ने देश के सपूतों की शौर्य गाथा सुनाई । अंत में विद्यालय के बच्चों, अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने मिट्टी को अपने अपने हाथ में लेकर पंच शपथ ग्रहण किया। इसी आयोजन के अन्तर्गत वसुधा कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमे विद्यालय प्रबंधन समिति के निदेशक सुयश कुमार के द्वारा विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया । एवं इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें उन वीर वीरांगनाओं एवं शहीदों की कुर्बानी को कभी नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। हमारा यह कर्तव्य है कि हमें अपने देश के सम्मान के लिए, देश की विकास के लिए, देश की उन्नति के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल की निदेशिका श्रीमती इशिका जी ने कहा कि यह एक राष्ट्रीय स्तर अभियान है। इस अभियान का नारा ही मिट्टी को नमन, वीरों को वंदन है। यह कार्यक्रम सभी भारतवासियों के मन में स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान जगाएगा एवं देश के लोगों के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करेगा। कार्यक्रम में स्कूल की समन्वयक सीमा बंका, शाहीन खान, हृचा तिवारी, गजाला खान, चांदनी पांडे, जैनब खान, आफरीन इम्तियाज, भारती तिवारी, सुगंधा श्रीवास्तव, निधि श्रीवास्तव, प्रगति साहू, वैशाली पांडे, अंजली मिश्रा, ज्योति सिंह एवं विनीत श्रीवास्तव सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्तिथि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ