अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोंडा के विकासखंड इटियाथोक क्षेत्र अंतर्गत 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी बलरामपुर के तत्वावधान में श्रीराम तीर्थ महाविद्यालय इंटियाथोक में बुधवार 23 अगस्त से संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 163 प्रारंभ हुआ । 01 सिंतबर तक चलने वाले इस शिविर में 04 जनपदों के लगभग 600 केडेट्स सम्मिलित होंगे ।
यह जानकारी देते हुए बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल अरविंद प्रताप सिंह पटवाल ने 23 अगस्त को बताया कि शिविर 23 अगस्त से 01 सितबर तक चलेगा । 10 दिनों तक चलने इस शिविर में बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती व गोण्डा जनपद से 13 कॉलेज के लगभग 600 कैडेट्स के सम्मिलित होने की योजना है । उन्होंने बताया कि 23 अगस्त को केडेटों के आगमन पर उनका स्वागत किया गया । साथ ही उनके लिए व्यवस्थित कमरों में ले जाकर नियमित साफ-सफाई के निर्देश के साथ ही शिविर में रहने के अनुशासन संबंधी नियम, अन्य कैडेटों के साथ अच्छे आचरण रखने व फायरिंग रेंज का मुआयना कराते हुए रेंज पर अनुशासन के बारे में विधिवत जानकारी दी गई । इसके साथ ही केडेटों को शिविर के तैयारी की जानकारी देते हुए उन्हें डायनिंग हॉल का निरीक्षण कराया गया और खाने के साथ साथ परिसर को स्वच्छ रखने का निर्देश भी दिया गया । कैडेटो को अपने कमरों के आस पास की साफ-सफाई व निर्धारित यूनिफॉर्म में रहने के तरीकों की जानकारी दी गई ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ