अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोण्डा जिला मुख्यालय के श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के विज्ञान संकाय में दीक्षारंभ कार्यक्रम का दूसरा दिन सफलता के साथ बुधवार को संपन्न हो गया ।
जानकारी के अनुसार 9 अगस्त को श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुपालन में आयोजित दीक्षारंभ कार्यक्रम के दूसरे दिन गणित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संजय पांडे, डॉ मनीष शर्मा, डॉ अश्वनी मिश्रा, रसायन विभाग विभागाध्यक्ष डॉ पुष्यमित्र मिश्रा ने पाठ्यक्रम के प्रत्येक यूनिट को समझाते हुए गणित विषय और रसायन विज्ञान विषय के महत्व पर प्रकाश डाला । वनस्पति विज्ञान विभाग की असि प्रोफेसर डॉ रेखा शर्मा ने वनस्पति विज्ञान विषय के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं द्वारा चयनित किए जाने वाले मेजर एवं माइनर विषयों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला, जबकि वनस्पति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ ड्रिंकल यादव ने बी. एस- सी. प्रथम वर्ष वनस्पति विज्ञान के पाठ्यक्रम पर प्रकाश डाला । वही जंतु विज्ञान के विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ शिशिर त्रिपाठी ने जंतु विज्ञान विषय की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए प्रथम सेमेस्टर में निहित पाठ्यक्रम की जानकारी दी ।
बी.बी.ए.विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ स्मृति शिशिर ने बी. बी. ए. कोर्स की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए निहित कोर्स को स्वावलंबन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया, जबकि बी सी ए विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संदीप शाही ने बीसीए कोर्स का महत्व बताते हुए रोजगार के अवसर पर भी प्रकाश डाला । कृषि संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ घनश्याम द्विवेदी ने कृषि विज्ञान के महत्व और कृषि विज्ञान से संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रकाश डालते हुए कृषि विज्ञान को देश के विकास का आधार बताया । वही डॉ स्मिता सिंह, डॉ विनय द्विवेदी व अवनीश मिश्रा ने बी .एस -सी प्रथम सेमेस्टर में निहित पाठ्यक्रम की विस्तृत चर्चा की ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ