अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 27 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय अटल भवन पर सहकारिता कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सहकारी जूट संघ के अध्यक्ष चंद्र कुमार मिश्रा ने किया । कार्यशाला को संबोधित करते हुए सहकारी जूट संघ के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश मिश्रा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सहकारी समितियों को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है ।सहकारिता मंत्रालय ने देश भर में दो लाख पैक्स खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें 25 हजार से ज्यादा बी - पैक्स यूपी में खोलने का निर्णय लिया गया है । सहकारी समितिया ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ साथ कई तरह के रोजगार देने का कार्य करेंगी । साथ ही बीज उर्वरक व पेट्रोल पंप का संचालन, सार्वजनिक वितरण की दुकानें, जन औषधि केंद्र का कार्य करेंगे । बी पैक्स केंद्र सरकार की कई योजनाओं से भी जुड़ेंगे । भारतीय जनता पार्टी के सहकारिता प्रकोष्ठ से जुड़े पदाधिकारी अधिक से अधिक लोगों को सहकारी समितियों में सदस्य बनाए, जिससे उनको भविष्य में योजनाओं का लाभ मिल सके । भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा सदस्यता महाअभियान का शुभारंभ 01 सितम्बर से किया जा रहा है, जिसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का कार्य किया जायेगा । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी, जिला संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ बहरैची गुप्ता, जिला सह संयोजक उमाशंकर त्रिपाठी, जिला सहसंयोजक विश्राम सिंह व विभिन्न सहकारी साधन समितियों के सचिव , अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा सदस्य उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ