Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...एनसीसी शिविर मे कराया गया फायर ड्रिल



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज में स्थापित 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी के तत्वावधान में श्रीराम तीर्थ स्मारक महाविद्यालय इंटियाथोक में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 163 के चौथे दिन शनिवार को फायरिंग व ड्रिल का अभ्यास कराया गया। इस दौरान द्वितीय सेशन में अग्निशमन विभाग द्वारा आग लगने पर होने वाली जन हानि से बचाव के तरीके बताये गए।

जानकारी के अनुसार 26 अगस्त को एनसीसी शिविर का शुभारंभ प्रातःकालीन योगाभ्यास से हुआ। बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविंद प्रताप सिंह पटवाल ने बताया कि कैम्प में आये हुए केडेटों को अल्फा, ब्रेवो,चार्ली,डेल्टा,एको व फॉकसेट कंपनी में बांटा गया है। अलग अलग कंपनी के कैडेटों। फायरिंग,एफ सी बी सी,कम्युनिकेशन,मैप रीडिंग,ड्रिल आदि की प्रशिक्षण दी जाती है। फायरिंग के दौरान जहां केडेटों को लक्ष्य को साधकर व मजबूत पकड़ के साथ निशानेबाजी का अभ्यास कराया गया। वहीं एफ सी बी सी के दौरान युद्ध के दौरान प्रयुक्त होने वाली जमीनी कला व युद्ध कला का अभ्यास कराया गया। द्वितीय सेशन में फायर विभाग गोण्डा के अग्निशमन अधिकारी राम चरित्र तिवारी ने केडेटों को अगिन के प्रकार,व उसे बुझाने के तरीके बताए। उन्होंने बताया कि गर्मी, ईंधन व ऑक्सीजन से ही आग फैलती है और उन पर किस प्रकार नियंत्रण पाया जा सकता है इसकी विधिवत जानकारी दी। कई केडेटों को गैस में आग लगने पर बुझाने के सही विधि से अवगत कराया तथा उसका डेमोंस्ट्रेशन भी किया। इस अवसर पर मेजर अजय मिश्र, लेफ्टिनेंट(डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान, सूबेदार मेजर राम निवास, आनरी लेफ्टिनेंट गुरनैल सिंह, सूबेदार जयकार सिंह, सूबेदार सुखविंदर सिंह, एन सी सी अधिकारी धीरज कुमार, पुनीत कुमार, बृजेश कुमार व ज्ञानेंद्र त्रिपाठी सहित पी आई स्टाफ आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे