अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 50 वीं वाहिनी के कमांडेंट एल पी उपाध्याय के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय खेल दिवस 2023 के उपलक्ष्य में वाहिनी मुख्यालय बलरामपुर सहित सभी सीमा चौकियों में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया जा रहा है ।खेलों में वॉलीबॉल, वाक् रेस, दौड़, बैडमिंटन, कैरम, रस्सा कस्सी, लेमन रेस, चेस तथा फिट इंडिया शपथ सहित कई अन्य खेलों व कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
वाहिनी मुख्यालय में बैटमिंटन, सीमा चौकी महादेव बुज़ुर्ग में वालीबॉल, त्रिलोकपुर में रेस, नरिहवा में कैरम, डिउहरवा में रस्सा कस्सी, कंचनपुर में लेमन रेस, बढ़नी में चेस तथा सभी सीमा चौकिया में फिट इंडिया शपथ कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं का आयोजन कर खेलों के प्रति जवानो एवं सीमावर्ती लोंगो को जागरूक किया गया । साथ ही जवानो एवं ग्रामीणों को स्वस्थ व फिट रहने के लिए अधिक से अधिक संख्या में खेलो में प्रतिभाग करने की अपील की गई ।
राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में वाहिनी मुख्यालय बलरामपुर सहित समस्त सीमा चौकियों में 22 अगस्त से लगातार खेलो का आयोजन किया जा रहा है । साथ ही जवानो सहित ग्रामीणों को खेल के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है । सम्पूर्ण कार्यक्रम में वाहिनी के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, और चौकी प्रभारी व जवानों सहित ग्रामीण एवं स्कूल के बच्चों ने खेलों में प्रतिभाग किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ