अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 9 अगस्त को बलरामपुर सिटी मोंटसरी गर्ल्स महाविद्यालय में चल रहे 10 दिवसीय 51 यूपी बटालियन द्वारा आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण कैंप 159 में पांचवे दिन यातायात के नियमों के बारे में कैडेट्स को निरीक्षक यातायात हरिश्चंद्र भारती, टी एस आई संजय कुमार राय, एच सी टी पी जय प्रकाश शुक्ल व चालक विजय कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया । यातायात निरीक्षक ने बताया की वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें । वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल ना करें, दो पहिया वाहन पर दो व्यक्ति से ज्यादा ना चले, ओवरटेक गलत दिशा से ना करें, मादक पदार्थों का सेवन करने से बचे ।
शिविर मे यातायात से संबंधित सभी यातायात चिन्हो को कैडेट के समक्ष प्रस्तुत कर उनके महत्व बताए गए । चालक विजय कुमार ने बताया कि हाईवे व नेशनल हाईवे पर लगे पत्थर और निशान को देखकर आप लंबी से लंबी दूरी बिना किसी से पूछे तय कर सकते हैं । उन्होंने एक स्लोगन के माध्यम से जानकारी प्रदान की "भगा ले जी चाहे जितना मंजिल तक पहुंचा दूंगी, अगर फलक तक चिपक गई तो मिट्टी में मिला दूंगी" । इस अवसर पर कैंप कमांडेंट के अलावा सूबेदार मेजर राम निवास, एनसीसी अधिकारी मेजर एच पी वर्मा, मेजर वंदन पांडेय व लेफ्टिनेंट शशांक सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ