Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...डिग्री कॉलेज में उद्यमिता दिवस कार्यक्रम आयोजित



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोंडा जिला मुख्यालय के श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के ललिता सभागार में सोमवार को विश्व उद्यमिता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

21 अगस्त को श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में आयोजित उद्यमिता दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंध समिति के सचिव उमेश शाह ने कहा कि स्वावलंबी भारत अभियान का लक्ष्य भारत के प्रत्येक नागरिक को गरीबी रेखा से ऊपर उठाना है प्रत्येक हाथ को काम देना है और भारत को एक समृद्ध राष्ट्र बनाना है । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने किया । इस अवसर पर सचिव उमेश शाह एवं सदस्य संजू छाबड़ा को उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मान से सम्मानित किया गया । कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर बीपी सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया । मुख्य नियंता प्रोफेसर आरबीएस बघेल ने स्वावलंबी भारत अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डाला । डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ महामंत्री प्रोफेसर जीतेंद्र सिंह ने विश्व उद्यमिता दिवस पर प्रकाश डालते हुए स्वरोजगार के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक किया । मंच संचालन करते हुए डॉ रेखा शर्मा ने बताया स्वदेशी जागरण मंच के नेतृत्व में स्वावलंबी भारत अभियान के द्वारा पूरे देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आगामी 02 अक्टूबर तक विभिन्न इंटर कॉलेज ,डिग्री कॉलेज, टेक्निकल कॉलेज में कार्यक्रम किए जाएंगे और युवाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए उत्प्रेरित किया जाएगा । छात्र-छात्राओं को डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया, वोकल फॉर लोकल जैसी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। धन्यवाद ज्ञापन जंतु विज्ञान के विभागा ध्यक्ष डॉ शिशिर त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में प्रो शिवशरण शुक्ला, प्रो संजय पांडे, प्रो शैलेंद्र नाथ मिश्रा, प्रो आर एस सिंह, प्रो विजय कुमार अग्रवाल, प्रो राजीव अग्रवाल, प्रो अभय कुमार श्रीवास्तव, प्रो राव, प्रो मंशाराम, प्रो जयशंकर तिवारी, डॉ संतोष श्रीवास्तव, डॉ दिलीप शुक्ला, डॉ ममता शुक्ला, डॉ दलीप सिंह, डॉ रमित पटेल, डॉ संजय वर्मा, डॉ हरीश शुक्ला, डॉ स्मिता सिंह, डॉ शैलजा सिंह, इंजीनियर अभय द्विवेदी, डॉ स्मृति शिशिर, डॉ घनस्याम द्विवेदी, डॉ प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ अशोक कुमार पांडे, डॉ सतीश कुमार तिवारी, कृष्ण मोहन त्रिपाठी, ड्रीनकल यादव व आनंद चतुर्वेदी सहित विभिन्न शिक्षकों एवं कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे