Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...आजमगढ़ की घटना को लेकर सौंपा ज्ञापन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में स्ववित्तपोषित प्रबंधक प्राचार्य वेलफेयर एसोसिएशन, वित्त विहीन प्रबंधक प्राचार्य संघ सहित कई संघो की संयुक्त बैठक में लिए गए निर्णय के बाद मंगलवार को आजमगढ़ में हुई हृदय विदारक घटना पर दुख व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्राचार्य पर की गई कार्रवाई का विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है ।


8 अगस्त को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में मंगलवार को यूपी सेल्फ फाइनेंस मैनेजर प्रिंसिपल वेलफेयर एसोसिएशन एवं वित्तविहीन विद्यालय संघ वित्तविहीन गुट के प्रांतीय नेतृत्व के आवाह्न पर आजमगढ की घटना को लेकर शोक व्यक्त करते हुए पुलिसिया कार्रवाई पर विरोध दर्ज कराया । स्ववित्तपोषित प्रबंधक प्राचार्य वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाधक्ष डॉक्टर एमपी तिवारी ने बताया कि आजमगढ़ के चिल्ड्रेनस् बालिका इंटर कॉलेज आजमगढ़ में एक बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है। हम सबकी संवेदनाएं बच्चे के माता पिता के साथ है। साथ ही हम सब स्कूल के प्रिंसिपल और क्लास टीचर के साथ एकजुटता से खड़े है, इस मामले की उचित जांच के बिना उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया है। आजमगढ़ में स्कूल के प्रिंसिपल, स्टाफ और प्रबंधन के खिलाफ उठाए गये अन्यायपूर्ण एवं अनुचित कदम के विरोध में 8 अगस्त, को विद्यालय बंद रहा ।



हाथ में काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने शिक्षण कार्य से विरत रहते हुए हाथ में काली पट्टी बांधकर छात्रा की मौत पर 2 मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात् आजमगढ के एक निजी विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक पर हुई कार्यवाही पर आपत्ति जताते हुए सरकार से शिक्षक हित में इस पर पुनर्विचार करने एवं न्यायायिक जांच कराए जाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया । डॉ0 तिवारी ने बताया कि पूरे मण्डल में अपने संघ के सभी स्कूल बंद थे, जिसमें पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बालभारती इण्टर कालेज, नेशनल पब्लिक स्कूल, स्टारवर्ड पब्लिक स्कूल, सेन्ट जेवियर्स स्कूल, फातिमा स्कूल, स्कालर एकाडमी, एच0आर0 इन्टर कालेज, इशावाशियम इण्टर कालेज, सेन्ट जार्ज स्कूल, सरदार वल्लभ भाई पटेल स्कूल, एम्स इण्टर कालेज, गीता इन्टरनेशनल स्कूल, जयपुरिया स्कूल, रामतीरथ चौधरी इन्टर कालेज, कैम्ब्रिज स्कूल, श्री राम पब्लिक स्कूल, नन्दा पब्लिक स्कूल, एम.जे. एक्टिविटी, मार्डन पब्लिक स्कूल, सत्या दी आर्यन स्कूल, बलदेव एकाडमी, ब्लूमिंग ब्डस पब्लिक स्कूल, एस डी आर एल इंटर कॉलेज व फुलवारी पब्लिक स्कूल गोण्डा सहित मंडल के विभिन्न निजी स्कूल स्कूल बंद रहे। इस अवसर पर यूपी सेल्फ फाइनेंस मैनेजर प्रिंसिपल वेलफेयर एसोसिएशन उ0प्र0 के डॉ0 अविनाश पाण्डेय संयोजक, डॉ0 पम्मी पाण्डेय सचिव, विनोद सिंह कलहंस उपाध्यक्ष, वीर गौरव सिंह उपाध्यक्ष, रमाकांत वर्मा उपाध्यक्ष, रीता चौधरी संयुक्त सचिव, असलम शेर खान संयुक्त सचिव, रमेश चन्द्र त्रिपाठी संयुक्त कोषाध्यक्ष, तथा सदस्यों में डॉ0 देवेश चन्द्र श्रीवास्तव, पराग बोस, समीर रिजवी, सैफ अली, मनजीत तनेजा, अक्षत पाण्डेय, डी0पी0 सिंह, सुयश कुमार, अरून मोरिश, के0पी0 यादव, अभय श्रीवास्तव, रीतेश अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, अवधेश अग्रवाल तथा तुषार सत्या ने जिलाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन दिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे