अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 29 अगस्त 2023 को राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इंटर हाउस चेस कंपटीशन का आयोजन किया गया । इंटर हाउस चेस प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों ने प्रतिभा किया । प्रतियोगिता आयोजक केतन त्रिवेदी के मार्गदर्शन में चेस कंपटीशन बालिका एवं बालक वर्गों में संपन्न हुआ ।प्रतियोगिता की शुरुआत में प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रधानाचार्य आसिम रूमी ने हाउस वाइज प्रतिभागी बच्चों का परिचय प्राप्त किया एवं प्रतियोगिता की शुरुआत की औपचारिक घोषणा भी की । स्पर्धा के निर्णायक में विद्यालय के अध्यापक लईक अंसारी रहे ।
इंटर हाउसेस प्रतियोगिता में ट्यूलिप हाउस से अना खान, लिली हाउस से लक्ष्य पांडे, वैष्णवी सिंह लैवेंडर हाउस से खालिद खान, स्नेहा शुक्ला और ऑर्किड हाउस से आयुषी पांडे व अशरफ ने अपने-अपने हाउसों का प्रतिनिधित्व किया । प्रतियोगिता के बालिका वर्ग मे प्रथम स्थान अना खान, ट्यूलिप हाउस, द्वितीय स्थान आरुषि पांडे ऑर्किड हाउस, स्नेहा, लैवेंडर हाउस तृतीय स्थान तथा चतुर्थ स्थान पर वैष्णवी सिंह, लिली हाउस ने प्राप्त किया । बालक वर्ग मे प्रथम स्थान अशरफ ऑर्किड हाउस, द्वितीय स्थान खालिक खान लैवेंडर हाउस व तृतीय स्थान लक्ष्य पांडे, लिली हाउस को प्रदान कियाा गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्राचार्य आसिम रूमी ने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन हमारी सोच व निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करने का हमें मौका देते है। उन्होंने बच्चों की प्रशंसा करते हुए विजेता एवं उपविजेता हाउस के बच्चों को बधाइयां दी। शतरंज के संदर्भ में विश्व पटल पर भारतीय उपलब्धियां को भी प्रधानाचार्य ने बच्चों से साझा किया । कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में विद्यालय समन्वयक राजेश जायसवाल व आफाक हुसैन के अतिरिक्त लइक अंसारी, केतन त्रिवेदी तथा अमन जयसवाल का विशेष योगदान रहा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ