अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे स्थापित 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी के तत्वावधान में श्रीराम तीर्थ महाविद्यालय इंटियाथोक में आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 163 के दूसरे दिन गुरुवार को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में चिकित्सकों ने केडेटों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी।
24 अगस्त को शिविर में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल अरविंद प्रताप सिंह पटवाल ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य केडेटों में राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना है। इसके द्वारा केडेटों में सामाजिक समरसता व भाईचारे को बढ़ावा दिया जाता है। उन्होंने एन सी सी के बारे में आवश्यक जानकारी देते हुए सभी केडेटों से अपने कार्य को पूरे मनोयोग से करने की सलाह दी। स्वास्थ्य सुरक्षा गोष्ठी में केडेटों को जागरूक करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के प्रजापति ने कहा कि शिविरों में स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सचेत रहने की आवश्यकता है। बरसात के मौसम में संक्रामक बीमारियों के बढ़ने की काफी संभावना रहती है ,ऐसे में बॉयज व गर्ल्स कैडेट को स्वच्छता व स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। डॉ अजीत प्रताप सिंह ने भी स्वास्थ्य सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी दी। इसके पहले प्रातःकालीन समय मे नियमित योग से शिविर का प्रारंभ हुआ। इसके बाद केडेटों के लिए शैक्षणिक कक्षाओं में फायरिंग प्रैक्टिस, फील्डक्राफ्ट व बैटलक्राफ्ट,ड्रिल,कम्युनिकेशन व मैप रीडिंग आदि संचालित की गई। फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान सूबेदार खड़का बहादुर थापा ने केडेटों को फायरिंग से पूर्व रायफल को मजबूती से पकड़ने, लक्ष्य को साधने के साथ अन्य बरती जाने वाली सावधानी के बारे में विधिवत जानकारी दी । इस अवसर पर मेजर अजय मिश्र,लेफ्टिनेंट(डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान, सूबेदार मेजर रामनिवास, ट्रेनिंग जेसीओ आनरी लेफ्टिनेंट गुरनैल सिंह सहित अन्य एन सी सी अधिकारी व पी आई स्टाफ मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ