अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर'एस डिज्नी वर्ल्ड स्कूल की छात्राओं ने प्रधानाचार्य के साथ मिलकर रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया ।
30 अगस्त को सेंट जेवियर्स डिज्नी वर्ल्ड स्कूल में रक्षाबंधन के पुनीत पर्व से पूर्व भाई बहन के प्रेम के पर्याय इस रक्षा पर्व के महत्व को छोटे बच्चों से परिचित करवाने हेतु रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में प्रीनर्सरी, नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के नन्हे मुंन्नो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सबसे पहले नन्ही मुन्नी बहनों ने अपने स्कूल के प्रधानाचार्य आसिम रूमी को राखी बांधी और मीठा खिलाया। बाद में कक्षा के बच्चों की कलाइयों पर भी राखी बांधी । बच्चों ने इस अवसर पर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया । इस पर्व को मनाते हुए बच्चे अच्छे खासे उत्साहित दिखे । कार्यक्रम के अगले चरण में प्राचार्य आसिम रूमी ने बच्चों को रक्षा पर्व और राखी के महत्व को विस्तृत रूप से समझाया । बच्चों के द्वारा राखी कार्यक्रम को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों का सहयोग करने में आफरीन इम्तियाज, रिचा तिवारी, गजाला खान, शाहीन खान, चांदनी पांडे, जैनब खान, अंजली सिंह और अंजली मिश्रा का विशेष योगदान रहा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ