Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...इनरव्हील क्लब ने मनाया स्वतंत्रता दिवस



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 15 अगस्त को इनर व्हील क्लब के पदाधिकारी व सदस्यों ने ध्वजारोहण करके स्वतंत्रता दिवस मनाया । शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा । आज का दिन देखने के लिए हमारे देश के मां भारती के लाखों सपूतों ने अपनी जान की कुर्बानी दी । लाखों माता की गोद सूनी हो गई, लाखों बहनों की मांग का सिंदूर धूल गया, तब यह दिन आज हम सभी को देखने को मिला है । आज का यह तिरंगा हम सभी को उन लाखों बलिदान का याद दिलाता है । यह बात स्वतंत्रता दिवस के 77 में वर्षगांठ के अवसर पर इनर व्हील क्लब के प्रेसिडेंट आशा मिश्रा ने झंडा रोहण के अवसर पर रोटरी क्लब निकट कलेक्ट्रेट बलरामपुर के परिसर में कही । उन्होंने उपस्थित सभी सम्मानित जनों से वृक्षारोपण करने का अनुरोध किया और बताया कि पर्यावरण में भीषण बदलाव हो रहा है।  अभी कल ही हिमाचल की धरती पर प्रकृति का रौद्र रूप सामने आया है, उससे बचने के लिए वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाए । इस अवसर पर इनर व्हील क्लब की सदस्य इशरत जमाल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, छाया गुप्ता, प्रज्ञा विश्वकर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ कौशल्या गुप्ता सहित रोटरी क्लब के डॉक्टर वाई पी गुप्ता, डॉ प्रांजल त्रिपाठी, रमेश पाहवा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में आए हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रेसिडेंट आशा मिश्रा ने बैठक समाप्ति की घोषणा की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे