अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 26 अगस्त को सेंट जेवियर्स डिज्नी वर्ल्ड स्कूल में के जी विंग के बच्चों में ग्रीन डे मनाया गया । ग्रीन डे के अवसर पर के जी विंग के सभी बच्चे हरे रंग की ड्रेस में आए । बच्चे अपने लंच बॉक्स में भी हरी सब्जी, हरा सलाद और पालक की चपातियां लेकर आए । कुछ बच्चे सब्जियों के कटआउट गले में डाल कर आए थे । एक एक करके सभी ने अपना परिचय दिया । के जी विंग की अध्यापिकाओं ने सभी बच्चों को सब्जियों के आकार के बने हुए बैजेस लगाए और हरे रंग से बनी वस्तुओं का पहचान कराया उनको हरे रंग से संबंधित एक्टिविटी करा कर हरे रंग की विशेषता बताई गई। इस अवसर पर बच्चे "ग्रीन इज दा कलर ऑफ द डे" गीत पर झूमते रहे। बच्चों को हरे रंग वाली टॉफी बांटी गई । कार्यक्रम में बच्चों के उत्साह को देखते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य आसिम रूमी ने कहा कि ऐसी छोटी छोटी गतिविधियां ही बच्चों के मन मस्तिष्क पर गहरा प्रभाव डालती है और बच्चों को कुछ न कुछ सीखने के लिए प्रेरित करती है । इस अवसर पर स्कूल की समन्वयक सीमा बंका ने सभी बच्चों को ग्रीन डे का महत्व को बताते हुए कहा कि हरा रंग हरियाली का प्रतीक है । उन्होंने कहा कि जहां हरियाली ही हरियाली होती है वहां वातावरण शुद्ध रहता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में शाहीन खान, आफरीन खान, रिचा तिवारी, अंजली मिश्रा, गजाला खान, चांदनी पांडे, जैनब खान और अंजली सिंह का विशेष योगदान रहा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ