Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सिटी मांटेसरी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में चल रहे 51 यूपी बटालियन द्वारा संचालित शिविर वार्षिक प्रशिक्षण कैंप 159 के चौथे दिन हिमांशु वर्मा मलेरिया इंस्पेक्टर व अतुल तिवारी जनपद फैलेरिया क्वार्डिनेटर ने कैडेट्स को मलेरिया और फैलेरिया बीमारी के लक्षण और उपचार के बारे में जागरूक किया ।



8 अगस्त को एनसीसी के संयुक्त प्रशिक्षण शिविर में मलेरिया इंस्पेक्टर हिमांशु वर्मा ने बताया कि मलेरिया से बचने के लिए सबसे आसान और सुरक्षित तरीका मच्छरदानी का इस्तेमाल करें चाहे दिन में सोए या रात में हमेशा मच्छरदानी का प्रयोग करें ।उन्होंने कहां कि हर रविवार मच्छर पर वार लार्वा पर प्रहार डेंगू मलेरिया का संहार स्लोगन से छात्रों को जागरूक किया । अतुल तिवारी ने फैलेरिया विमारी के उपचार के बारे मे बताया । फैलेरिया से बीमार होने वाले मरीज को मच्छर काटे और वही मच्छर किसी स्वस्थ व्यक्ति को 1000 बार कटेगा तभी यह विमारी विकराल रूप लेता है । मच्छर के कटने से मनुष्य मे फैलेरिया का सिंटेम्स दिखने लगता है । उन्होंने बताया कि फैलेरिया का कोई इलाज नहीं हैं ये कभी खतम नहीं होता है । राष्ट्रीय फैलेरिया उन्मूलन 2004 से भारत मे चलाया जा रहा हैं । इस बीमारी को 2030 तक समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित है । फैलेरिया बीमारी का प्रतिशत हम पूरे विश्व में देखें तो भारत मे फैलेरिया के मरीज 45℅ है l फलेरिया के दवा इस्तेमाल करने से हल्का बुखार उल्टी हो सकती है । इससे घबराने की जरूरत नहीं है । यह 4 से 5 घंटे के बाद खत्म हो जाता है l अंत मे फलेरिया और मलेरिया बीमारी से लड़ने और बचाव का शपथ दिलाते हुए लोगों को अपने आसपास को इस बीमारी के लिए जागरूक करने के लिए अपील किया गया । विशेषज्ञों द्वारा बताया गया कि जिन कैडेट के आसपास फैलेरिया से ग्रसित व्यक्ति है ऐसे लोगो की विशेष रुप से स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दे । कैंप कमांडेंट ने कैंप मे साफ सफाई को लेकर कैडेट से जानकारी प्राप्त की और आए हुए अतिथि को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर धन्यबाद ज्ञापित किए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे